---विज्ञापन---

Actress Amala Paul ने फेयरी टेल अंदाज में बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, फोटोज देख फैंस लुटा रहे प्यार

Amala Paul Wedding Photos: मशहूर साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ शादी कर ली है। अब एक्ट्रेस की ड्रीमी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 5, 2023 19:36
Share :
Amala Paul Wedding Photos
Image Credit: Instagram

Amala Paul Wedding Photos: खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) ने अब फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में रिवील किया था कि वो शादी करने वाली हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई (Jagat Desai) संग शादी के बंधन में बंद गई है। खुद एक्ट्रेस ने फैंस के सामने अपनी शादी का ऐलान किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर सभी को ये खुशखबरी दी। अब कपल की वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं जिन्हें देखने के बाद फैंस भी कपल पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ashneer Grover ने Shark Tank India Season 3 शुरू होने से पहले ही उड़ा दी शो की खिल्ली, वायरल हुआ एक्स जज का ट्वीट

---विज्ञापन---

कपल का वेडिंग लुक

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने स्पेशल डे की फोटोज शेयर की हैं। ये शादी किसी फेयरी टेल वेडिंग की तरह दिखाई दे रही है। कपल के वेडिंग ऑउटफिट की बात करें एक्ट्रेस ने रेड कलर को डिच कर लैवेंडर कलर के ऑउटफिट को चूसे किया है। अमाला ने अपनी शादी पर लैवेंडर लहंगा पहना है और बालों को खुला रख उसे वेवी लुक में गार्निशिंग फ्लावर्स के साथ और भी खूबसूरत तरीके से सजाया है। वहीं, दूल्हे राजा भी उनके साथ कलर कोर्डिनेट कर मैचिंग रंग की शेरवानी में नजर आए। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

रोमांटिक हुए न्यूली वेड कपल

कुछ फोटो में इस न्यूली वेड कपल का बेहद रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है। दोनों कभी हाथो में हाथ डाले पोज दे रहे हैं तो कभी एक्ट्रेस अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं। वहीं, सबसे खास बात ये है कि अपनी वेडिंग एंट्री में ये दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान इनके चेहरों पर जो स्माइल है वो साफ देखी जा सकती है। इनकी इस खुशी को देखकर अब फैंस भी खुश हो गए हैं। खूब आतिशबाजियों के साथ इनकी एंट्री हुई है। एक्ट्रेस के इस फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘उस प्यार और ग्रेस का जश्न मना रहा हूं जिसने हमें एक साथ लाया… #मेरे दिव्य पुरुष से शादी हो गई… आपके प्यार और आशीर्वाद की तलाश है।’

फैंस का रिएक्शन

अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस अब कपल को शादी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की फोटोज फिलहाल सोशल मीडिया पर बार-बार देखी जा रही हैं। अगर आप कमेंट बॉक्स पर एक नजर डालेंगे तो आपको यहां सिर्फ प्यार ही प्यार दिखाई देगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 05, 2023 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें