---विज्ञापन---

जब Kajol को मिला Shah Rukh Khan से मुलाकात करने का पहला मौका, अब एक्ट्रेस ने सुनाया 30 साल पुराना किस्सा

30 Years Of Baazigar: काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी और शाहरुख खान की पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने 'बाज़ीगर' के 30 साल पूरे होने पर कुछ पुरानी यादों को ताज़ा किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 12, 2023 12:25
Share :
30 Years Of Baazigar
Image Credit: Instagram

30 Years Of Baazigar: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी शुरू से ही फैंस की फेवरेट रही है। जब-जब ये दोनों बड़े पर्दे पर साथ आए हैं तो बस तहलका हुआ है। लेकिन अब काजोल ने सोशल मीडिया पर फैंस को शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताया है। अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कुछ पुरानी बातों का जिक्र कर फिल्म ‘बाज़ीगर’ (Baazigar) के दिनों को याद किया है। दरअसल, ये वही फिल्म है जिसकी वजह से काजोल को पहली बार शाहरुख से मिलने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria से ब्रेकअप के बाद मिस्ट्री गर्ल संग हाथों में हाथ डाले दिखे Aadar Jain, फैंस बोले ‘तारा बेस्ट थी’

---विज्ञापन---

काजोल ने खोला यादों का पिटारा

अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर उस यादों के पिटारे को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने उस फिल्म से जुड़ी कुछ खास थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान और काजोल को मस्ती और रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक तस्वीर में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और फिल्म की टीम के साथ इस आइकोनिक जोड़ी को देखा जा सकता है। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘बाज़ीगर के 30 साल पूरे हो गए.. इस सेट पर बहुत कुछ पहली बार था.. पहली बार मैंने सरोज जी (Saroj Khan) के साथ काम किया, पहली बार मैं शाहरुख खान से मिली।’

काजोल ने शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘पहली बार जब मैं अनु मलिक (Anu Malik) से मिली… और मैं 17 साल की थी जब मैंने फिल्म शुरू की थी.. अब्बास भाई और मस्तान भाई ने सच में मेरे साथ एक पसंदीदा बच्चे की तरह पूरा व्यवहार किया। और मैं Xavier Thomas, जॉनी लीवर और शिल्पा शेट्टी को कैसे भूल सकती हूं.. बहुत सारी अच्छी यादें और कभी न रुकने वाली हंसी.. आज तक, हर गाना और डायलॉग मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला देता है.. सिर्फ इसलिए कि.. #30yearsofbaazigar’ अब सोशल मीडिया पर काजोल का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

फैंस का रिएक्शन

फैंस इसे देखकर उन दिनों को याद कर रहे हैं जब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। सोशल मीडिया पर अब सभी फैंस इस फिल्म के 30 साल पूरे करने पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक फैन ने काजोल के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘यहां से  बॉलीवुड के लिए मेरा प्यार पैदा हुआ।’ एक ने लिखा, ‘सबसे अमेजिंग जोड़ी 30 साल की है।’ वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, ‘आपके लिए बधाई। ‘बाज़ीगर’ में आपकी, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी का परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई।’ अब कुछ इसी तरह से ‘बाज़ीगर’ के 30 साल को सेलिब्रेट किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 12, 2023 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें