---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म ने जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड, हालिया रिलीज ने भी कमाए 500 करोड़ से ज्यादा

Soorarai Pottru Actress Iyal: आज हम आपको एक बाल कलाकार के बारे में बता जा रहे हैं, जिनकी पहली फिल्म ने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 6, 2023 18:35
Share :
Soorarai Pottru Actress Iyal
Soorarai Pottru Actress Iyal

Soorarai Pottru Actress Iyal: हर इंसान के अंदर अपना एक अलग टेलेंट होता है। अपने हुनर से कोई भी अपनी अलग पहचान बना सकता है। कुछ लोग अपनी मेहनत के दमपर जल्दी सफल हो जाते हैं, तो कुछ लोगों को थोड़ा टाइम लग जाता है, लेकिन अगर आपके अंदर टेलेंट है, तो आपको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता।

आज हम आपको एक ऐसी ही बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म से तो धमाल मचाया है ही साथ ही उनकी पहली फिल्म ने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। आइए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से घर में छाया मातम

इयाल की पहली फिल्म ने जीते 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सात साल की बाल कलाकार इयाल की, जिन्होंने सूर्या के साथ फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ से अपने करियर की शुरूआत की। यह फिल्म बेहद सफल रही और इसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फीचर, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन की श्रेणियों में 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और उनके जुड़वां भाई इलान ने भी फिल्म में अभिनय किया था।

---विज्ञापन---

हालिया रिलीज ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बता दें कि अभिनेत्री इयाल की हालिया रिलीज ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक चल रही है। इयाल विजय और तृषा कृष्णन अभिनीत हालिया ब्लॉकबस्टर ‘लियो’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री फिल्म में विजय की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। वहीं, इस फिल्म ने एक महीने से भी कम समय में दुनिया भर में 574 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अर्जुनन की बेटी हैं इयाल 

बता दें कि इयाल मशहूर तमिल अभिनेता अर्जुनन की बेटी हैं। उनके पिता कधलील सोधापुवधु इपाडी (2012), टिक टिक टिक (2018) और ओह माय घोस्ट (2020) जैसी तमिल फिल्मों में हास्य किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, इयाल भी साल 2022 में तमिल फिल्म मिशन: चैप्टर 1 अच्चम एनबधु इल्लाये में दिखाई दीं

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 06, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें