TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

कौन है यूट्यूबर Raginny? जिसने उड़ाया Sonam Kapoor का मजाक; एक्ट्रेस ने भेजा लीगल नोटिस

Sonam Kapoor vs YouTuber Raginny: हाल में सोनम कपूर ने यूट्यूबर रागिनी को लिगल नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि यूट्यूबर ने अपने वीडियो में एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है।

Sonam Kapoor vs YouTuber Raginny
Sonam Kapoor vs YouTuber Raginny: हाल में बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और अपने स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक यूट्यूबर रागिनी (Raginny) को लिगल नोटिस भेजा है, जिसको लेकर यूट्यूबर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस में ये दावा किया गया है कि कंटेंट क्रिएटर रागिनी ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने सोनम का मजाक उड़ाते हुए उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। साथ ही नोटिस में कहा गया है कि यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रागिनी की ओर से जारी किए गए वीडियो से सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के साथ-साथ उनके फैशन ब्रांड की रेप्यूटेशन पर गलत असर पड़ रहा है, लेकिन एक्ट्रेस द्वारा भेजे गए इस लीगल नोटिस पर रिएक्शन देते हुए कंटेंट क्रिएटर रागिनी ने साफ कहा कि इस नोटिस के लिए न तो उनके पास टाइम है और न ही लेवल है। यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर फिर छाए गम के बादल, Dimple-Smita संग काम कर चुके मशहूर शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा

लीगल नोटिस मिलने पर फिर उड़ाया Sonam का मजाक

एक्ट्रेस की ओर से जारी लीगल नोटिस मिलने के बाद भी यूट्यूबर रागिनी ने अपना डिफेंड करते हुए फिर सोनम कपूर का मजाक उड़ाया। कंटेंट क्रिएटर ने अपने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो साझा किया करते हुए लिखा ‘वो जिसका नाम नहीं लिया जाता..’। साथ ही वीडियो में रागिनी कहती हैं कि 'इतने इफेक्टिव पर्सन का नोटिस लेने के लिए न तो उनके पास रिसोर्स हैं और न ही टाइम'। उन्होंने आगे कहा कि 'रोस्ट वीडियो में जो कुछ भी कहा गया है वो खुद एक्ट्रेस के डंब स्टेटमेंट्स को लेकर ही बताया गया था'।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूट्यूबर रागिनी ने कुछ महीनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसका टाइटल था ‘सोहम पपूर नॉट ए रोस्ट वीडियो’। वीडियो में कंटेंट क्रिएटर रागिनी ने सोनम कपूर के एक पुराने इंटरव्यू में कही गई उनकी बातों का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनको लीगल नोटिस भेजा। हालांकि, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रागिनी को पब्लिक और फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। (Sonam Kapoor vs YouTuber Raginny)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.