---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री पर फिर छाए गम के बादल, Dimple-Smita संग काम कर चुके मशहूर शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा

Dimple-Smita Movie Director Ravindra Peepat Died: एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक महशूर शख्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री शोकाकुल है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 15, 2023 08:25
Share :
Ravindra Peepat Passes Away
Ravindra Peepat Passes Away

Ravindra Peepat Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर गम के बादल छा गए हैं। हाल में बी-टाउन के एक बेहद मशहूर शख्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसकी खबर मिलने के बाद इंडस्ट्री शोकाकुल है। दरअसल, हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक और निर्देशक रवींद्र पीपट (Ravindra Peepat Died) का शनिवार, 14 अक्टूबर को निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो, रवींद्र कैंसर से पीड़ित थे और शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वहीं, उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर कर दिया गया है।

उनके निधन की खबर के इंडस्ट्री के कई स्टार्स अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। रवींद्र पीपट (Ravindra Peepat Passes Away) ने कई हिंदी फिल्मों का लेखन करने के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। इन फिल्मों को ब्लॉकबस्ट फिल्म ‘वारिस’ और ‘लावा’ का नाम भी शामिल हैं, जिनमें कई सुपरस्टार्स ने काम किया है। (Dimple-Smita Movie Director Ravindra Peepat Died)

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ का बोलबाला, ‘मिशन रानीगंज’ की रफ्तार में आई भारी कमी

Smita Patil की ‘वारिस’ से मिली थी पहचान

लेखक और निर्देशक रवींद्र पीपट ने कई फिल्मों की कहानियां लिखी हैं, लेकिन उनको असली पहचान साल 1988 में आई उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘वारिस’ (Waaris) से पहचान मिली थी। इस फिल्म में राज बब्बर, स्मिता पाटिल, और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये इस दौर की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इसके अलावा रवींद्र ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राज बब्बर की फिल्म ‘लावा’ (Lava) को भा निर्देशन किया था। इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था।

---विज्ञापन---

पंजाबी फिल्मों का किया निर्देशन

रवींद्र पीपट की के निर्देशन में बनी फिल्मों ‘वारिस’ और ‘लावा’ के अलावा ‘हम तो चले परदेस’, नाटक ‘कैद में है बुलबुल’ का भी निर्देशन किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा रवींद्र पीपट पंजाबी फिल्मों का भी निर्देशन भी किया है, जिनमें ‘अपनी बोली अपना देस’, ‘पंजाबी प्रेम नाटक’, ‘पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी’ और आखिर में साल 2013 में आई ‘पंजाब बोल्डा’ का निर्देशन किया था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 15, 2023 08:25 AM
संबंधित खबरें