TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Sky Force ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड, बनी 2025 की पहली हिट फिल्म

Sky Force Movie: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म इस साल की पहली बड़ी हिट भी बन गई है।

Sky Force Movie
Sky Force Movie: अक्षय कुमार, वीर पाहरिया, सारा अली खान और निम्रत कौर स्टारर फिल्म स्काई फोर्स ने अपने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। शुरुआत में फिल्म की कमाई धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिलते गए, फिल्म की कमाई भी रफ्तार पकड़ती गई। महज तीन दिनों में फिल्म ने 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अगर ये ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में भी पहुंच सकती है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड्स को धवस्त कर दिया है।

स्काई फोर्स ने कर ली 61.75 करोड़ की कमाई

ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क ने रविवार को फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई के शुरुआती अनुमान जारी किए हैं। शुक्रवार को 'स्काई फोर्स' ने 12.25 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया। रविवार को रात 11 बजे तक फिल्म ने 27.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म का घरेलू वीकेंड कलेक्शन 61.75 करोड़ रुपये हो गया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और फिल्म को लेकर पॉजिटिव ट्वीट किया।

साल की पहली हिट फिल्म का दर्जा 

जिस तेजी से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्काई फोर्स ने अब उड़ान भरी है, उस लिहाज से फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। इसी के साथ ही फिल्म ने साल 2025 की हिट फिल्म का दर्जा भी प्राप्त कर लिया है। फिल्म ने ये कमाल करके बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला भी खत्म कर दिया है। पिछले काफी समय से बॉलीवुड की कोई फिल्म सिनेमाघरों में वो कमाल नहीं कर पा रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

बॉलीवुड में हिट फिल्मों का सूखा खत्म

फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ के करीब पहुंचकर ये साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर कम से कम हिट फिल्मों का सूखा तो खत्म जरूर हो गया है। फिल्म तेजी से बड़े नंबर्स की तरफ आगे बढ़ रही है।

कैसी है फिल्म की कहानी?

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाक युद्ध के वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म भारत के पहले एयरस्ट्राइक, सर्गोधा एयरबेस हमले पर केंद्रित है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था। अक्षय कुमार ने ओम आहुजा का किरदार निभाया है, जबकि वीर पाहरिया ने टी विजय का किरदार निभाया है। फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और उनका अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 'स्काई फोर्स' ने वॉर ड्रामा शैली में एक नई दिशा दी है और ये फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: मामा Govinda का हुआ जिक्र तो Krushna Abhishek बोले- भांजे में भी टैलेंट होना चाहिए


Topics:

---विज्ञापन---