---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sitaare Zameen Par का ट्रेलर रिलीज पोस्टपोन? IND-PAK तनाव के बीच लिया फैसला!

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब अपडेट आ रहा है कि IND-PAK तनाव के चलते ट्रेलर की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 10, 2025 12:52
Sitaare Zameen Par Prediction
सितारे जमीन पर का ओपनिंग डे प्रिडिक्शन। Photo Credit- Instagram

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछले दिनों ही मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट अनाउंस की थी। इसके बाद से फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए मेकर्स ने ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की रिलीज में भी देरी हो सकती है।

भारत-पाक तनाव को लेकर लिया फैसला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र से जानकारी मिली है कि आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने देश की सीमाओं पर चल रहे घटनाक्रम को और उसके बाद देशव्यापी अलर्ट को देखते हुए ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को फिलहाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। ये जानकारी प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्र ने दी है जिसने बताया है कि वह देश की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता रखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 72nd Miss World Pageant क्या होगा कैंसिल? भारत-पाकिस्तान का तनाव बना बड़ी वजह

8 मई को रिलीज होना था ट्रेलर

सूत्र ने आगे बताया है कि प्रोडक्शन टीम जिम्मेदार नागरिकों के रूप में मानती है कि इस मुश्किल वक्त में एकता और संयम बनाए रखना महत्वपूर्ण है। बता दें कि पहले ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर 8 मई को रिलीज होना था। सूत्र का कहना है कि मेकर्स पहले इसे वीकेंड पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे थे। अब आमिर खान ने इसे टालने का फैसला लिया है। हालांकि निर्माताओं की तरफ से अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

कब रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म?

बता दें कि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के चलते आमिर खान ने अपनी री-रिलीज फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के प्रीमियर में जाने के फैसले को भी कैंसिल कर दिया था। ‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।

First published on: May 10, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें