---विज्ञापन---

Sonakshi Sinha की शादी में किया ऐसा काम जिससे पहले की थी तौबा-तौबा, Honey Singh का खुलासा

Honey Singh on Sonakshi Sinha Wedding: रैपर हनी सिंह ने हाल ही में अपनी एक ऐसी आदत का जिक्र किया है जिसे उन्होंने छोड़ दिया था लेकिन वो खुद को सोनाक्षी की शादी में रोक नहीं पाए।

Edited By : Himanshu Soni | Oct 2, 2024 06:00
Share :
Honey Singh on Sonakshi Sinha Wedding
Honey Singh on Sonakshi Sinha Wedding

Honey Singh on Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और रैपर हनी सिंह ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर अपना एक किस्सा शेयर किया। शादी में किस तरह से हनी सिंह की वजह से हंगामा हो गया था, रैपर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। हनी सिंह जो कि लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य के कारण लाइमलाइट से दूर थे, उन्होंने सोनाक्षी की शादी में अपनी शराब पीने की आदत के चलते हुए बवाल का जिक्र किया है। सोनाक्षी सिन्हा के करीबी दोस्त हनी सिंह ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शादी के मौके पर एक खुद से किए गए प्रॉमिस को तोड़ते हुए हंगामा कर दिया।

डीजे कंसोल पर चढ़कर मचाया हंगामा

दरअसल हनी सिंह ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैंने डेढ़ साल पहले फैसला किया था कि मैं अब शराब नहीं पीऊंगा, लेकिन शादी में मैं पूरी तरह से बहक गया। मैंने उस दिन पार्टी का माहौल खराब कर दिया था।’

---विज्ञापन---

हनी सिंह ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्होंने डीजे कंसोल पर चढ़कर किस तरह से मस्ती की। हनी सिंह ने कहा कि ‘मेरे हाथ में अचानक माइक आ गया और मैंने शादी में हंगामा खड़ा कर दिया। मैंने न सिर्फ पार्टी का माहौल खराब कर दिया बल्कि उल्टी भी कर दी। इस सबके कारण शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था।’

---विज्ञापन---

हालांकि इस घटना के अगले दिन हनी सिंह को अपनी हरकतों पर पछतावा हुआ। उन्होंने शेयर किया कि ‘जब मैंने उस रात के बारे में सोचा तो मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। लेकिन जब सोनाक्षी और जहीर ने मुझे एक प्यारा सा वॉयस नोट भेजा जिसमें लिखा था कि ‘हमें बहुत मजा आया,’ तो मेरे सभी शक दूर हो गए।’

सोनाक्षी से शादी के बारे में बातचीत

हनी सिंह ने बताया कि लगभग 10 साल पहले जब वो अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब उन्होंने लॉस एंजेलिस में सोनाक्षी के साथ शादी के मुद्दे पर काफी बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि सोनाक्षी ने उन्हें शादी के महत्व के बारे में बताया। ऐसे में उनकी शादी में शामिल होना हनी के लिए एक खास एक्सपीरियंस था।

हनी सिंह का वर्कफ्रंट

अब बात करें हनी सिंह के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ‘ब्राउन रंग’, ‘अंग्रेजी बीट’ और ‘लुंगी डांस’ जैसे हिट गानों से फेम हासिल किया। हाल ही में उन्होंने अपनी नई एल्बम ‘ग्लोरी’ भी रिलीज की है, जबकि उनका नया गाना ‘मिलियनेयर’ भी चर्चाओं में है।

यह भी पढ़ें: Govinda के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आया अपडेट, दोस्त ने दी जानकारी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 02, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें