TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

प्लास्टिक सर्जरी ने ली इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, महज 43 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Argentine Actress Silvina Luna Death: बॉलीवुड और टॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जहां अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सिल्विना लूना (Silvina Luna Death) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने महज 43 साल की उम्र में दुनिया को […]

Silvina Luna Death
Argentine Actress Silvina Luna Death: बॉलीवुड और टॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जहां अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सिल्विना लूना (Silvina Luna Death) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने महज 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो सिल्विना लूना के मौत की वजह उनकी गलत प्लास्टिक सर्जरी बनी। एक्ट्रेस ने साल 2011 में अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो, प्लास्टिक सर्जरी की वजह से ही एक्ट्रेस को किडनी की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी वजह से गुरुवार, 31 अगस्त को एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की जंग में हार गईं। एक्ट्रेस की मौत की खबर से जहां एक और फैंस निराश हैं तो उनकी मौत की वजह सुन हैरान भी हैं। आज के समय में प्लास्टिक सर्जरी एंटरटेनमेंट जगत के लोगों के लिए आम बात हो चली है। ऐसे में इस तरह की खबर किसी को भी हैरत में डाल सकती है। यह भी पढ़ें: सिनेमा जगत से फिर आई बुरी खबर, मशहूर कॉमेडी एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा; ऐसे हुआ निधन

79 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं Silvina Luna

साल 2011 में प्लास्टिक सर्जरी करना के बाद से सिल्विना लूना को धीरे-धीरे किडनी संबंधी समस्याएं शुरू हो गई, जिसको लेकर वो अपना इलाज भी करा रही थीं। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, किडनी संबंधी समस्याएं की वजह से एक्ट्रेस पिछले 79 दिनों से अर्जेंटीना के इटालियनों हॉस्पिटल में भर्ती थी। जहां उनका इलाज चल रहा था। एक्ट्रेस को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा था, जिसके बाद उनकी बहन ने उनको वेंटिलेटर से हटाने की परमिशन दे दी, जिसके कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया।

Silvina Luna के वर्कफ्रंट की बात

सिल्विना लूना (Silvina Luna) अपने एक्टिंग करियर के दौरान 'सेलिब्रिटी स्पलैश', 'डिवानी कमोडिया ' और 'ग्रान हार्मोनों 2' जैसे कई टीवी शो में काम किया है। सोशल मीडिया पर भी लूना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं, जो उनके निधन की खबर से काफी दुखी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---