---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को प्रमोट करते दिखे ‘सिकंदर’, रिलीज से पहले सलमान खान का नया सरप्राइज

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने यूएसए कबड्डी एसोसिएशन के साथ मिलकर कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का ऐलान किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 19, 2025 12:20
sikandar makers and usa association announced kabaddi world cup 2025 video viral
kabaddi world cup 2025 file Photo

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर इस वक्त लाइमलाइट में छाए हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ भाईजान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। यूएसए कबड्डी एसोसिएशन और सिकंदर के मेकर्स ने मिलकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कबड्डी वर्ल्ड कप को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं टीम प्लेयर पर भी सिकंदर का खुमार दिखाई दे रहा है।

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का ऐलान

बता दें कि यूएसए कबड्डी एसोसिएशन और सिकंदर के मेकर्स ने मिलकर कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कबड्डी प्लेयर्स सिकंदर के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि ‘कबड्डी वर्ल्ड कप के सिकंदर, इंडियन टीम और यूएसए टीम..पावर्ड बाय सिकंदर..!’

---विज्ञापन---

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘बस मुड़ने की देर है क्योंकि हम 2025 की मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर सिकंदर के साथ अपने सहयोग का ऐलान करते हुए एक्साइटेड हैं। सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और सिकंदर की टीम को उनके सपोर्ट के लिए हार्दिक आभार।’

यह भी पढ़ें: बी हैप्पी’ के लिए अभिषेक बच्चन कैसे बने रेमो डीसूजा की पहली पसंद? हुआ रिवील

सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज

बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर शेयर किया था जिसे काफी पसंद किया गया। इसके अलावा ‘सिकंदर’ के तीन गाने ‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुके हैं। तीनों ही गानों को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 19, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें