---विज्ञापन---

Sidharth-Kiara At Award Show: शादी के बाद अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार स्पॉट हुए सिड-कियारा, इस लुक में नजर आया कपल

Sidharth-Kiara At Award Show: बॉलीवुड (bollywood news) के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों अपनी शादी (sid-kiara wedding) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अब कपल को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया। शादी के बाद कपल ने पहली बार किसी अवॉर्ड फंक्शन (award function) […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 26, 2023 22:37
Share :
Sidharth Malhotra and Kiara Advani at a award show
Sidharth Malhotra and Kiara Advani at a award show

Sidharth-Kiara At Award Show: बॉलीवुड (bollywood news) के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों अपनी शादी (sid-kiara wedding) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

हाल ही में अब कपल को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया। शादी के बाद कपल ने पहली बार किसी अवॉर्ड फंक्शन (award function) में एक साथ एंट्री की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Selfiee Box Office Collection Day 2: ‘खिलाड़ी कुमार’ की लगातार 5वीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम, कलेक्शन बेहद निराशाजनक

इस लुक में नजर आया कपल

इस दौरान कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पीले कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने अपना बैचलर वाला लुक फिर से अपनाया था। साथ ही सिद्धार्थ ने भी फॉर्मल फिट ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और सिल्वर कोट पहना था।

न मंगलसूत्र, ना मांग में सिंदूर

बता दें कि कियारा ने पीली साड़ी तो पहनी लेकिन इसके साथ न मंगलसूत्र पहना, ना मांग में सिंदूर सजाया था। साथ ही एक्ट्रेस ने माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाई थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थी।

इसके साथ ही उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ओपन हेयर लुक लिया था, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी। कपल की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है। साथ ही दोनों को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है।

और पढ़िए –Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रिलीज से पहले सलमान ने फैमिली को दिखाई फिल्म, सजेशन के हिसाब से होंगे बदलाव

7 फरवरी को राजस्थान हुई थी सिड-कियारा की शादी

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी को राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में शादी की है। इसके बाद दोनों ने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन भी किया था। कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के साथ कियारा आडवाणी जल्द ही सत्य प्रेम की कथा में नजर आएंगी।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

साथ ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की जोड़ी बहुत ही फेमस भी है। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब दोनों एक-दूसरे के हो गए है। दोनों ने फिल्म शेरशाह (sher shah) में साथ काम भी किया था।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 26, 2023 12:15 PM
संबंधित खबरें