---विज्ञापन---

Arbaaz khan से कितनी छोटी हैं ‘खान परिवार’ की नई बहू Shura Khan? जानें दोनों के बीच कितना ऐज गेप?

Arbaaz khan-Shura khan age Difference: अरबाज खान और शूरा खान शादी के बंधन में बंध गए है। सोशल मीडिया पर सभी कपल को बधाई दे रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 24, 2023 21:57
Share :
Arbaaz khan-Shura khan age Difference
social media

Arbaaz khan-Shura khan age Difference: अरबाज खान और शूरा खान एक-दूजे के हो गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए न्यूली वेड कपल को बधाई दी है।

साथ ही फैंस भी कपल की जमकर बधाई दे रहे हैं। रवीना द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। इससे पहले भई अरबाज और शूरा की शादी में पहुंचने वाले गेस्ट्स के वीडियो सामने आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan की शादी में नहीं दिख रहा ग्लैमर, सादगी भरे अंदाज में शामिल हो रहे गेस्ट और खान परिवार

कितने साल की है अरबाज की दुल्हनियां?

दरअसल, अरबाज और शूरा में ऐज गेप है। बता दें कि शूरा खान का जन्म 5 जुलाई 1982 में हुआ था और अभी वो 41 साल की हैं। शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो रवीना टंडन के बेहद करीब है। साथ ही शूरा एक्ट्रेस और उनकी बेटी की भी मेकअप आर्टिस्ट हैं।

अरबाज खान की उम्र क्या है?

वहीं, अगर अरबाज खान की बात करें तो अरबाज की उम्र 56 साल है। बता दें कि अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। हालांकि दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी।

अरबाज और शूरा में कितना ऐज गेप?

अरबाज खान और शूरा खान के ऐज गेप की बात करें तो कपल में 15 साल का ऐज गेप है। बी-टाउम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी कपल में ऐज गेप रहा हो। इससे पहले भी कई सितारों ने अपने से उम्र में कई साल छोटे साथी को अपना हमसफर बनाया है।

अरबाज और शूरा की शादी में पहुंचे बी-टाउन के कई सितारें

बता दें कि अरबाज और शूरा की शादी में बी-टाउन के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ अरबाज की शादी में पहुंची। साथ ही रितेश देशमुख और जेनेलिया ने भी इस शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी, सोहेल और योहान, सलमान खान, यूलिया वंतूर और अलवीरा, रिद्धिमा पंडित ने भी अरबाज की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 24, 2023 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें