---विज्ञापन---

Arbaaz Khan की शादी में नहीं दिख रहा ग्लैमर, सादगी भरे अंदाज में शामिल हो रहे गेस्ट और खान परिवार

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: अरबाज खान और शूरा खान की शादी में मेहमान बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। भड़कीले कपड़े छोड़ सभी ने सिम्पलिसिटी का रास्ता अपनाया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 24, 2023 20:41
Share :
Arbaaz Khan Shura Khan Wedding
Image Credit: Social Media

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) के घर आज खुशियों का माहौल बना हुआ है। एक्टर के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की आज शादी है। वो अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान (Shura Khan) संग निकाह करने के लिए तैयार हैं। अब उनकी शादी के लिए सभी लोग वेडिंग वेन्यू यानी अर्पिता खान (Arpita Khan) के घर पहुंचने लगे हैं। धीरे-धीरे सभी मशहूर हस्तियों को अरबाज की शादी में शामिल होते हुए देखा जा रहा है। अरबाज और शूरा भी शादी के बंधन में बंधने के लिए पहुंच चुके हैं। लेकिन गौर करने वाली है कि इस निकाह में कोई भी खास सज-धजकर नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के साथ रहने का नतीजा या रात के अंधेरे का असर, Akshay Kumar ने क्यों पहने ऐसे अटपटे कपड़े?

---विज्ञापन---

खान फैमिली का सिंपल लुक

यूं तो बॉलीवुड में दिवाली पार्टी भी हो तो सितारें अपने लुक से लाइमलाइट बटोर लेते हैं। वहीं, अब तो खान परिवार में शादी चल रही है। मगर इस दौरान न सिर्फ रिश्तेदार और गेस्ट सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं बल्कि खान फैमिली पर बेहद सिंपल लुक में नजर आई। ऐसे में फैंस भी ये देखकर चौक गए कि हर कोई इतना सिंपल कैसे लग रहा है। बता दें, अरबाज खान के बेटे अरहान अपने पापा की शादी में ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट में शामिल होते नजर आए। वहीं, सोहेल खान (Sohail Khan) के बेटे ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में दिखाई दिए। इतना ही नहीं सलीम खान (Salim Khan) भी अपने रोज के कपड़ों में बेटे के शादी में पहुंचे हैं।

बेटी के साथ पहुंची रवीना टंडन

अरबाज की मां सलमा खान भी ग्रीन सूट में दिखाई दीं। वहीं, भाईजान अपने भाई की शादी अटेंड करने सिंपल से कुर्ते-पजामे में आए हैं। उनकी बहन अलवीरा इस दौरान शरारा सूट में दिखाई दीं। सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में पोज देती नजर आईं। वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा भी सेम आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखाई दे रही हैं। बस दोनों के कपड़ों के कलर अलग हैं। इसके अलावा जेनेलिया और रितेश भी अपने बच्चों के साथ अरबाज और शूरा की शादी में शामिल हुए हैं।

रवीना ने दी शादी की बधाई

फराह खान को सबसे ज्यादा सिंपल लुक में देखा जा रहा है। फिलहाल अभी तक शादी की कोई फोटो सामने नहीं आई है। कपल को साथ देखने के लिए अब फैंस भी एक्साइटेड हैं। वहीं, अब रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शादी को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने अब अरबाज संग पार्टी का वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मुबारक मुबारक मुबारक !!! मेरे डार्लिंग शूरा खान और अरबाज खान! तुम दोनों के लिए बेहद खुश हूं! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! Mrs and Mr Shurra Arbaaz Khan!’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 24, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें