Shruti Hasan Birthday Special: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जो काफी टैलेंटड हैं, लेकिन एक्ट्रेस श्रुति हसन के सामने सब फीके पड़ जाते हैं. इन्होंने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में अपना झंडा गाढ़ा और खुद को साबित किया. कल श्रुति हसन का जन्म दिन है. आइए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Hamid Barkzi? इस दमदार शो के रह चुके हैं विनर, अब The 50 में आएंगे नजर
---विज्ञापन---
बचपन में पिता की फिल्म में गाना गाया
श्रुति ने सिर्फ 6 साल की उम्र में अपने पिता कमल हसन की फिल्म "थेवर मगन" में एक गाना गाया था. यह बहुत खास था क्योंकि इतनी छोटी उम्र में उन्होंने अपनी मीठी आवाज से सबको हैरान कर दिया. लोग उनकी आवाज सुनकर बहुत खुश हुए. इस गाने ने उन्हें बचपन से ही मशहूर बना दिया.
---विज्ञापन---
6 से ज्यादा भाषाओं में माहिर
श्रुति कई भाषाएं बहुत अच्छे से बोलती हैं. वे तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में पारंगत हैं. वे 6 से ज्यादा भाषाएं बोल सकती हैं. इससे वे अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में आसानी से काम कर पाती हैं. उनकी यह खासियत उन्हें और मजबूत बनाती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 की वो कंटेस्टेंट, जो करोड़ों की मालकिन, कभी पढ़ाई छोड़ घर से हो गई थीं रफूचक्कर
शुरुआती फिल्मी सफर
श्रुति ने बेहद कम उम्र में भी गाना गाया था. लेकिन 14 साल की उम्र में उन्होंने एक स्क्रिप्ट भी लिखी है. वे संगीत और एक्टिंग दोनों में अच्छी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में "लक" फिल्म से शुरुआत की. इसके बाद "दामाद", "रब्बा मैन हसीना", "वीर" जैसी फिल्में भी कीं. दक्षिण में "7एएम अरुविचल", "पुलिवर देवन" जैसी फिल्मों से वे लोकप्रिय हुईं. आज श्रुति हसन अपनी कई सारी कलाओं के लिए प्रसिद्ध हैं.
श्रुति हसन के शौक
श्रुति हसन को कई सारी चीजों का शौक है. जैसे कि मेकअप, जूते और एनिमें फिल्में. वे अक्सर एक्शन से भरी मूवी करना पसंद करती हैं. जनसत्ता के अनुसार, उनके पास 100 जोड़ी जूतों का कलेक्शन है. अमेरिका में पढ़ाई करके श्रुति हसन ने कई सारे क्षेत्रों में काफी नाम कमाया. पिता का इतना बड़ा नाम होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी खुद की पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें: ‘प्रायोरिटी की बात है…’, आरजे महवश को अनफॉलो करने के बाद युजवेंद्र चहल की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल