---विज्ञापन---

Ajay Devgn की रील लाइफ पत्नी से पत्रकार ने ‘बॉडी शेप’ को लेकर किया था ऐसा सवाल, Shriya Saran ने एक जवाब में कर दी थी बोलती बंद

Shriya Saran Birthday: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) आज आपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। श्रिया सरन ने कई हिट साउथ फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 2001 में […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 11, 2023 08:16
Share :
Shriya Saran Birthday
Shriya Saran Birthday

Shriya Saran Birthday: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) आज आपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। श्रिया सरन ने कई हिट साउथ फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 2001 में आई तेलुगु फिल्म ‘इश्तम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’, ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं।

श्रिया सरन ने अपने दम पर इंडस्ट्री में कदम रखे और अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी शानदार पहचान बनाई। आज के समय में श्रिया सरन की फैन फॉलोइंग किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आखिरी बार उनको हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ देखा गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 17: ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ड्रीम पूरा होने में बस इतना समय बाकी, 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंची ‘पूजा’

कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं Shriya Saran

फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने बताड़तोड़ कमाई की थी। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं एक बार श्रिया सरन (Shriya Saran) ने भरी महफिल में बॉडी शेप के एक सवाल पर पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी। इतना ही नहीं उनके जवाब को काफी सराहा भी गया था।

Shriya Saran से ‘बॉडी शेप’ को लेकर पत्रकार ने किया था ऐसा सवाल 

दरअसल, अपनी एक फिल्म की प्रमोशन के दौरान पत्रकार ने एक्ट्रेस के ‘बॉडी शेप’ को लेकर सवाल किया था कि ‘इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद भी इतने सार एक्टर-एक्ट्रेसेस के बीच बीच आप खुद को कैसे मेंटेन रख पाती हैं?’ इस सवाल का श्रिया सरन (Shriya Saran) ने ऐसा करार जवाब दिया था कि पत्रकार की बोलती बंद हो गई थी।

श्रिया सरन ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मैं आपके इस सवाल का जवाब तब दूगी जब तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के हर स्टार से ये पूछेंगे’। इसके बाद पत्रकार कहता है कि ‘मैं तो आपकी तारीफ कर रहा हूं’, जिसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘ये कैसी तारीफ है? मां होने के बाद भी आप खूबसूरत हैं’।

Shriya Saran ने कर दी थी पत्रकार की बोलती बंद 

इसके बाद पत्रकार कहता है कि ‘वो कैसे अपनी बॉडी को शेप में रखती हैं, क्योंकि अभिनेत्रियां कुछ समय बाद शेपलैस हो जाती हैं’, जिसके जवाब में श्रिया सरन (Shriya Saran) कहती हैं कि ‘नहीं एक्टर्स भी हो जाते हैं, लेकिन आपके पास उनसे पूछने की हिम्मत नहीं है बस’।

वहीं अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 2018 में अपने रशियन ब्वॉयफ्रेंड एड्रेस कोसचीव (Andrei Koscheev) को लंबे समय तक डेट करने के बाद सीक्रेट मैरिज की थी, जिसके बाद साल 2021 में उन्होंने अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 11, 2023 08:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें