बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े पर निवेशकों को ठगने का आरोप लगा है, जिसके चलते 15 लोगों समेत एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला चिटफंड योजना से जुड़ा हुआ बताया जाता है, जिसमें कथित तौर पर ग्रामीणों को धोखा देने के लिए श्रेयस तलपड़े का नाम भी डिफॉल्टर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। बताया जाता है कि इस कंपनी में एक्टर बतौर प्रमोटर काम कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले भी एक्टर पर 9 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लग चुका है।
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ओर से ग्रामीणों को उनके निवेश पर आकर्षक रिटर्न देने का वादा किया गया था। कंपनी के एजेंट ने कथित तौर पर कई ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए ये लालच दिया था कि उनका कुछ पैसा दोगुना हो जाएगा। जब ग्रामीणों से करोड़ों रुपये एकत्र कर लिए गए तो उसके पास कंपनी कथित तौर पर अपना काम बंद कर जिले से भाग निकली।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: L2 एम्पुरान’ का ओपनिंग डे पर कैसा रहा कलेक्शन? इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
10 साल से चल रही थी धोखाधड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, कानूनी जांच के दायरे में आने से पहले ये धोखाधड़ी वाली योजना पिछले करीब 10 साल से चल रही थी। खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। इस घोटाले का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
पहले भी लगा था ठगी का आरोप
बता दें कि श्रेयस तलपड़े पर पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं। कुछ महीने पहले ही उनके और आलोक नाथ के खिलाफ उत्तर प्रदेश में निवेशकों से 9 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब एक बार फिर एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हालांकि इन कथित आरोपों पर श्रेयस तलपड़े या फिर उनकी कानूनी टीम का कोई रिएक्शन नहीं आया है।