फेमस पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पिंदर धालीवाल उर्फ पिंकी धारीवाल को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। गुरुवार बीती रात को कुछ बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोलीबारी की। पुलिस का कहना है कि प्रोड्यूसर के घर के बाहर बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर किए हैं। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। ये घटना पिंकी धालीवाल के मोहाली के सेक्टर 71 स्थित घर के बाहर घटी है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बुरा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।
गेट और बाहरी दीवारों पर लगी गोलियां
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस और डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल सीआईए स्टाफ के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद उनका कहना है कि घटना के दौरान पिंकी धारीवाल घर पर ही मौजूद थे। बदमाशों ने जब गोलियां चलाईं तो वह धारीवाल के घर के गेट और बाहरी दीवारों पर लगीं।
यह भी पढ़ें: Cannes में विदेशी हसीनाओं के आगे फीकी पड़ीं Jacqueline Fernandez, तस्वीरों में दिखा सिंपल लुक
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस घटना को दो बाइक सवार लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। गोलीबारी करने के बाद वह मौके से फरार हो गए। उधर, मटौर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
जब गिरफ्तार हुए थे पिंकी धालीवाल
गौरतलब है कि पुष्पिंदर धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे, जब पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने उन पर शोषण और अपमान करने का आरोप लगाया था। सुनंदा का कहना था कि पिंकी धालीवाल के अपमानजनक बिहेवियर के चलते कथित तौर पर उन्हें आर्थिक नुकसान, मानसिक आघात पहुंचा है। यही नहीं उनकी इमेज पर भी असर पड़ा है। इन आरोपों के तहत पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया था।