TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

शिवानी रघुवंशी कौन? जो 9 एपिसोड वाली ‘दुपहिया’ में गांव की छोरी बनकर छाईं

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'दुपहिया' में रोशनी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

Shivani Raghuvanshi File Photo
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 'पंचायत' को काफी पसंद किया गया है। इसी को टक्कर देने के लिए नई वेब सीरीज 'दुपहिया' रिलीज हुई है। 9 एपिसोड्स वाली इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में गजराज राव और रेणुका शहाणे जैसे स्टार्स नजर आए हैं। सीरीज में रोशनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सीरीज में शिवानी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि 'दुपहिया' में गांव की छोरी बनकर फैंस का दिल जीतने वाली शिवानी रघुवंशी कौन हैं?

बोल्ड और ग्लैमरस हैं शिवानी रघुवंशी

एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे नजरें हटा पाना फैंस के लिए भी मुश्किल हो सकता है। 19 जून 1991 को दिल्ली में जन्मीं शिवानी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में यशराज निर्मित डार्क कॉमेडी फिल्म 'तितली' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रात अकेली है' का हिस्सा भी रह चुकी हैं। शिवानी को पॉपुलैरिटी 'मेडी इन हेवन' में जसप्रीत कौर का किरदार निभाकर मिली थी। यह भी पढ़ें: क्या Naga Chaitanya से तलाक के बाद Samantha ने इंगेजमेंट रिंग का बनवाया पेंडेंट? मिला सबूत!

क्या है दुपहिया की कहानी?

एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी ने प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दुपहिया' में गांव की लड़की रोशनी का किरदार निभाया है, जिसके सपने गांव की सोच से भी ऊंचे हैं। सीरीज की कहानी की बात करें तो रोशनी के लिए एक का रिश्ता आता है, लेकिन वह उस लड़के के छोटे भाई से शादी करने की बात रखती है। रोशनी को लगता है कि उसके मुंबई जाने के सपने को वह पूरा कर सकता है। इसके लिए रोशनी अपने पिता (गजराज राव) से दहेज में मोटरसाइकिल यानी 'दुपहिया' देने की बात कहती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दहेज की दुपहिया गांव से चोरी हो जाती है।

प्राइम वीडियो पर कर रही ट्रेंड

वेब सीरीज 'दुपहिया' की बात करें तो इसे 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। 9 एपिसोड वाली ये सीरीज इस वक्त प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, शिवानी रघुवंशी, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और अविनाश द्विवेदी जैसे स्टार्स हैं।


Topics: