TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘अभी खुद से थोड़ा ज्यादा…’, Shivangi Joshi ने Kushal Tandon से ब्रेकअप के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का कुशाल टंडन से ब्रेकअप हो चुका है। इसकी जानकारी कुशाल ने खुद एक पोस्ट के जरिए दी थी। वहीं, अब शिवांगी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

शिवांगी जोशी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट। image credit- instagram
हिंदी सिनेमा के स्टार्स हों या फिर छोटे पर्दे के सितारें... अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। इन दिनों पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट हैं। शिवांगी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में शिवांगी जोशी का कुशाल टंडन से ब्रेकअप हुआ है। गॉसिप टाउन से लेकर टॉक ऑफ द टाउन तक दोनों को लेकर बातें हो रही हैं। इस बीच अब शिवांगी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में शिवांगी ने क्या लिखा है?

शिवांगी जोशी ने शेयर किया पोस्ट

शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो। तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो और ऐसी चीजें संभाल रही हो, जिन्हें कोई नहीं देख सकता और तुम अपना बेस्ट कर रही हो और खुद को ग्रेस दो। शिवांगी ने ये पोस्ट ऐसे टाइम पर शेयर किया है, जब उनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस मूवऑन कर रही है।

कुशाल टंडन ने अनाउंस किया था ब्रेकअप

गौरतलब है कि हाल ही में कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी संग अपना ब्रेकअप अनाउंस किया था। इसको लेकर कुशाल ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक स्टोरी पोस्ट की थी। इस पोस्ट में कुशाल ने लिखा था कि जिन लोगों से मैं प्यार करता हूं उन सभी को बताना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं।

सीरियल 'बरसातें' में साथ किया काम

कुशाल ने आगे लिखा कि पांच महीने हो गए और अब हां, बॉय। कुशाल के शिवांगी संग ब्रेकअप कंफर्म करने के बाद फैंस भी मायूस हो गए थे। दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। कुशाल और शिवांगी ने एक साथ सीरियल 'बरसातें' में काम किया है। दर्शकों को शो में दोनों एक साथ बहुत पसंद आते थे। हालांकि, इसके बाद दोनों रियल लाइफ में भी साथ आए, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा टाइम नहीं चल सका और अब दोनों अलग हो गए हैं। यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur से तलाक के बाद भी Karisma Kapoor ने निभाया अपना फर्ज, प्रेयर मीट में सब दिखे इमोशनल


Topics:

---विज्ञापन---