TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Shilpa Shetty के पति Raj Kundra करेंगे बॉलीवुड डेब्यू? खबर सुन गुस्से से तिलमिलाई Farah Khan

Raj Kundra Bollywood Debut With Munawar Faruqui And Farah Khan: राज कुंद्रा की बॉलीवुड पारी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। राज जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है।

Image Credit: Instagram
Raj Kundra Bollywood Debut With Munawar Faruqui And Farah Khan: राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न केस के बाद लम्बे समय तक सबकी नज़रों से बचते रहे। वहीं, अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति सोशल मीडिया पर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। इतना ही नहीं इन दिनों राज कुंद्रा स्टैंडअप कॉमेडी करते भी नजर आ रहे हैं। उनके मज़ाकिया वीडियोज़ पर फैंस के साथ-साथ ट्रोलर्स भी खूब मज़े लूट रहे हैं। इसी बिच एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर कमबैक के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। यह भी पढ़ें:

अच्छा तो ये है Salman Khan की मिस्ट्री गर्ल! वादा निभाते हुए फेस रिवील कर बोलें ‘जीन में है लव और केयर’

राज कुंद्रा का होगा बॉलीवुड डेब्यू?

राज कुंद्रा की बॉलीवुड पारी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। राज जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है। गौर करने वाली बात तो ये है कि राज की फिल्म के नाम से लेकर उसकी रिलीज डेट तक का खुलासा हो चुका है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि राज सिर्फ फिल्म के प्रोड्यूसर होने वाले हैं तो आप एकदम गलत है। सच्चाई तो ये है कि अब राज कुंद्रा एक फिल्म में बटूर लीड एक्टर काम करते नजर आएंगे।

फराह खान बनाएंगी फिल्म?

खुद राज ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया और फैंस को ये गुड न्यूज़ सुनाई। इस वीडियो में वो किसी मीडिया कांफ्रेंस में नजर आ रहे हैं। जहां उनके साथ पॉपुलर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) दिखाई दे रहे हैं। फराह सभी को ये बताती दिख रही हैं कि वो ये फिल्म नहीं बना रहीं। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। वहीं, जब प्रेस उनसे ये सवाल करती है कि ये फिल्म फिर किसने बनाई तो इसपर राज कुंद्रा कहता हैं 'मैंने'। साथ ही वो बताते हैं इस फिल्म के हीरो भी वो खुद ही होंगे। साथ ही राज ने रिवील किया उनकी फिल्म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फैंस का रिएक्शन

बता दें, राज कुंद्रा कि इस फिल्म का नाम UT69 है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। अब फैंस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर मामला क्या है। क्या राज सच में फिल्म करने वाले हैं या ये उनका कोई और प्लान है। हो सकता है कि ये राज कुंद्रा के अगले स्टैंडअप वीडियो से जुड़ा कोई हिंट हो। सोशल मीडिया यूजर्स के लिए अभी राज कुंद्रा के बॉलीवुड डेब्यू की खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.