TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Shekhar Kapur Birthday: 30 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी, इस बड़ी अभिनेत्री संग जुड़ चुका है शेखर कपूर का नाम

Shekhar Kapur Birthday: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक शेखर कपूर 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। शेखर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

Shekhar Kapur Birthday (Image Credit - Social Media)
Shekhar Kapur Birthday: बॉलीवुड और दर्शकों को 'मासूम', 'बैंडिट क्वीन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी कई बेहतरीन फिल्में देने वाले फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1945 को लाहौर में हुआ था। शेखर कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेता देवानंद (Devanand) के भांजे हैं। शेखर कपूर ने निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में साल 1975 में आई फिल्म 'जान हाजिर हो' से की थी। इंडस्ट्री में अपने लंबे करियर में शेखर कपूर ने 17 फिल्में बनाई, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। बताया जाता है कि बॉलीवुड में आने से पहले शेखर लंदन में चार्टेड अकाउंटेंट का काम किया करते थे, लेकिन मामा देव आनंद के कहने पर वो हिंदुस्तान आए और बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और यहीं के होकर रह गए। शेखर कपूर ने 'एलिजाबेथ', 'द फोर फेदर्स', 'एलिजाबेथ द गोल्डन एज' और 'व्हॉट्स लव गॉट टू डू विद इट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ रही सुर्खियों में

हालांकि, वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। सबसे पहले तो उनका नाम कई एक्ट्रेसेस का साथ जुड़ा जो उम्र में उनसे काफी छोटी थी, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरी जब खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी कर ली।  सबसे पहले शेखर ने पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भांजी मेधा गुजराल से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए चल न सका और दोनों ने साल 1994 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया।

खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग की शादी

इसके बाद निर्देशक ने साल 1997 में एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) से शादी कर ली। दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर था।, लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले किया। दोनों एक बेटी भी है, जिसका नाम कावेरी है। हालांकि, उस समय दोनों के तलाक की वजह प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बताई जा रही थीं। दरअसल, तलाक के बाद अपने एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने दावा किया था कि शेखर और प्रीति का अफेयर चल रहा है, जिसकी पुष्टि आजतक नहीं हो पाई। यह भी पढ़ें: कभी Salman पर लगाए इल्जाम तो कभी बोल्ड फोटो में ॐ का उड़ाया मजाक, जानें अब कहां हैं Sofia Hayat

इस टॉप एक्ट्रेस संग भी जुड़ा नाम

प्रीति जिंटा ही नहीं, शेखर कपूर का नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहा है, जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी। शेखर का नाम अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जिसके दौरान दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी। बताया जाता है कि दोनों का अफेयर करीब नौ साल तक चला था और दोनों की मुलाकात फिल्म 'मासूम' की शूटिंग के समय हुई थी, जिसमें शबाना भी थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोनों के रिश्तों की बातें होने लगीं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.