TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shefali Jariwala पर था भूत का साया? निधन से पहले सुनाई थी पार्टी की डरावनी कहानी

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला ने अपने निधन से करीब 1 साल पहले शॉकिंग खुलासा किया था। शेफाली जरीवाला ने बताया था कि वो पार्टी में बैठी थीं और उनके शरीर पर भूत ने कब्जा कर लिया था।

(Photo Credit- Instagram)
Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पुराने इंटरव्यूज और क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। शेफाली जरीवाला किसके साथ कैसे रिश्ते रखती थीं और कौन उनके जाने से दुखी है? इस वक्त हर कोई उनके बारे में सब कुछ जानना चाहता है। दरअसल, शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई अभी भी चौंका हुआ है। ये एक ऐसी दुखद खबर है, जिसके लिए कोई भी तैयार नहीं था। दूसरी तरफ अब शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है। पारस छाबड़ा के शो में शेफाली जरीवाला ने भूतों को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया था।

शेफाली जरीवाला का भूत से हुआ था सामना

शेफाली जरीवाला ने रिवील किया था कि कैसे उनका भूत से सामना हुआ था? शेफाली जरीवाला ने अगस्त, साल 2024 में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपनी हॉरर स्टोरी सुनाई थी। शेफाली ने इस दौरान रिवील किया था कि उनकी बॉडी में भूत घुस आया था और वो भी सबके सामने। इसके बाद क्या हुआ था? वो जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, शेफाली जरीवाला भगवान में काफी विश्वास रखती थीं, लेकिन एक बार पार्टी में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें भूतों पर भी यकीन हो गया। ये किस्सा उस दौरान का है, जब वो अपने पति पराग त्यागी को डेट कर रही थीं।

दोस्त की पार्टी में शेफाली के शरीर में घुस गई थी आत्मा

शेफाली जरीवाला ने बताया था कि एक बार वो और पराग एक दोस्त के घर पार्टी में गए थे। घर पर डिनर था और सॉफ्ट म्यूजिक चल रहा था। सभी लोग एक-दूसरे से बात कर रहे थे। उन्हें बालकनी में बैठना शुरू से ही काफी पसंद था और उस घर में एक सुन्दर बालकनी थी और वो वहां जाकर बैठ गईं। इसके बाद उनका दोस्त उन्हें बार-बार देखता और उनसे कहता- 'मुझे दूर से ऐसा क्यों लग रहा है कि शेफाली तुमने चश्मा पहना हुआ है? पास आकर देखता हूं, तो चश्मा नहीं है।' शेफाली और पराग को यही लगा कि दोस्त ने ड्रिंक ज्यादा कर ली है। इसके बाद शेफाली को अगली चीज जो याद थी, वो ये थी कि उनके आस-पास 20-25 लोग खड़े थे। शेफाली को कुछ भी याद नहीं था। पराग तुरंत शेफाली को वहां से हनुमान जी के मंदिर ले गए और हनुमान चालीसा पढ़ी। यह भी पढ़ें: ‘ये जाने का समय नहीं था…’, Shefali Jariwala के नाम बहन जैसी दोस्त Arti Singh ने लिखा इमोशनल नोट

भूत की वजह से शेफाली जरीवाला के साथ हुए थे अजीब किस्से

शेफाली पूछती रहीं कि क्या हुआ? लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। बहुत साल बाद पराग ने एक्ट्रेस को बताया था कि वो पार्टी में बैठी हुई थीं और उन्हें लगा कि वो थक गई हैं और आंखें बंद करके सो गई हैं। जैसे ही किसी ने उन्हें खाना खाने के लिए उठाया, तो उन्होंने जैसे ही आंख खोली, उनकी आवाज बदल गई। उनकी आवाज आदमियों जैसी हो गई थी और वो लड़ रही थीं कि मुझे छोड़ दो। बीच-बीच में शेफाली की आवाज आ रही थी और बीच-बीच में किसी और की आवाज आ रही थी। शेफाली ने बताया कि ये पराग और बाकि के 20 लोगों ने देखा था। इसके बाद पराग उन्हें मंदिर ले गए और फिर कभी उनके साथ ये सब नहीं हुआ। शेफाली ने कहा था कि कुछ लोग कहते हैं कि पेड़ पर भूत रहते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि लड़कियों को बाल खुले नहीं रखने चाहिए, परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए। वो पहले इन सब चीजों को नहीं मानती थीं, लेकिन बाद में मानने लगीं।


Topics:

---विज्ञापन---