---विज्ञापन---

घट गए SRK की Jawan के टिकट के दाम, अब 300 या 500 में नहीं बल्कि सिर्फ इतने रुपये में देख सकते हैं फिल्म

Jawann Ticket Price Reduced: शाहरुख खान की फिल्म जवान भारत के साथ-साथ विदेशों में भी धमाल मचा रही है। बहुत ही कम समय में इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Mar 7, 2024 20:08
Share :
Jawan
image credit: google

Jawann Ticket Price Reduced: शाहरुख खान की फिल्म जवान भारत के साथ-साथ विदेशों में भी धमाल मचा रही है। बहुत ही कम समय में इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म सिनेमा की दुनिया में नया इतिहास बना रही है। पठान के बाद इस साल शाहरुख की यह दूसरी फिल्म है, जिसने ताबड़तोड़ कारोबार किया है। जवान ने तो पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई धीमी पड़ती जा रही है, इसके लिए भी मेकर्स ने नया रास्ता खोज निकाला है।

यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई Oscar 2024 की तैयारी, ‘द केरल स्टोरी’ से लेकर ‘रॉकी और रानी तक’; रेस में कई फिल्में शामिल

---विज्ञापन---

दर्शकों के लिए खुशखबरी

7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई एटली की फिल्म जबरदस्त गदर मचा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी 14 दिनों का ही वक्त बीता है और फिल्म गदर 2, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ते हुए न नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। हालांकि जो दर्शक अभी तक सिनेमाघरों में इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है। खबर है कि मेकर्स ने जवान के टिकट प्राइस कम कर दिए हैं।

---विज्ञापन---

घट गए टिकट के दाम

पैन इंडिया फिल्म जवान को लेकर अभी भी देशभर के सिनेमाघरों में अभी भी भीड़ लगी है। इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के कई थिएटर्स में जवान के प्राइस को कम कर दिया गया है। दरअसल अभी तक इसके टिकट 300 से 500 रुपये तक थे, लेकिन अब खबर है कि टिकट प्राइस एकदम आधे हो चुके हैं।

इतने में देखें फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के पीवीआर में जवान के टिकट 300 रुपये से शुरू किए गए थे, जिन्हें महज 14 दिनों के अंदर ही घटाकर 250 रुये कर दिया गया है, वहीं जहां गाचिबॉओली में टिकट के दाम 500 रुपये थे उनको अब दर्शक सिर्फ 350 रुपये में देख सकते हैं।

(mrbonespumpkinpatch.com)

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 21, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें