घर बैठे पाना चाहते हैं Jawan की फ्री टिकट, देना होगा Shah Rukh Khan से जुड़े इस सवाल का सही जवाब
Shahrukh Khan Jawan Movie Contest
Shah Rukh Khan Jawan Movie Contest: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) सिनेमाघरों में 'गदर' मचा रही है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अदंर 345.58 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं अब फिल्म कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में आगे बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप किंग खान (Shah Rukh Khan) के फैन हैं और घर बैठे उनकी 'जवान' (Jawan) की फ्री टिकट पाना चाहते हैं, तो खबर आपके लिए ही है।
'जवान' (Jawan) की फ्री टिकट पाने के लिए आपको New24 के ‘जवान मूवी कॉन्टेस्ट' (Jawan Movie Contest) में भाग लेना होगा और शाहरुख खान से जुड़े एक सवाल का सही जवाब देना होगा, जिसके बाद आप अपने सुपरस्टार की फिल्म की मुफ्त टिकट पा सकते हैं और सिनेमाघर में जाकर फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। इस सवाल का सही जवाब देने वाले पहले 100 विजेताओं को 'जवान' की टिकट दी जाएंगी।
ये है सवाल
https://poll.fm/12724404
यह भी पढ़ें- ‘रिफंड वापस करो…’, Jawan देखने पहुंचे SRK फैंस का फूटा गुस्सा, मांगने लगे पैसा वापस; जानें क्या है पूरा मामला?
ऐसे भेजें अपना जवाब
अगर आप किंग खान की 'जवान' की फ्री टिकट पाना चाहते हैं तो इस सवाल का सही देकर ये बेहतरीन मौका पा सकते हैं। 'जवान' की फ्री टिकट की वोटिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। सवाल का सही जवाब देने वाले पहले 100 विजेताओं को फिल्म के टिकट फ्री दिए जाएंगे।
इस सवाल का जवाब आप vandana.saini@bagnetwork.in पर मेल कर दे सकते हैं। साथ ही आपको अपने जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर करना होगा, जिसके जरिए ही लकी विजेता की पहचान की जाएगी और News24 की ओर से उसको ‘जवान’ को फ्री में देखने का बेहतरीन मौका दिया जाएगा।
Jawan के दीवाने हुए जा रहे हैं फैंस
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर रिलीज से पहले काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, फिल्म रिलीज होने के बाद थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं। टिकट के लिए थिएटर्स के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। फैंस के अंदर SRK के नए अवतारों को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका अंदाजा 6 दिनों में फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है। (Shah Rukh Khan Jawan Movie Contest)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.