---विज्ञापन---

Shahid Kapoor ने पैप्स को दिखाई ‘उंगली’, एक्टर का एटीट्यूड देख फैंस भी दंग

Shahid Kapoor Viral Video: शाहिद कपूर का एक वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में एक्टर का पैपराजी के साथ बर्ताव देख फैंस भी हैरान रह गए हैं। उनका ये अवतार लोगों को चौंकाने का काम कर रहा है। हर तरफ अब सोशल मीडिया पर शाहिद के इस एटीट्यूड के ही चर्चे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 3, 2024 13:09
Share :
Shahid Kapoor Viral Video
Kabir Singh मोड में नजर आए Shahid Kapoor

Shahid Kapoor Viral Video: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) यूं तो सभी के दिल में बसते हैं। उनका परफेक्ट हसबैंड, परफेक्ट फादर, बेटा और परफेक्ट भाई होना फैंस को काफी पसंद आता है। इस पॉजिटिव इमेज के बीच अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख ऐसा लग रहा है जैसे ये चॉकलेट बॉय अब एंग्री यंग मैन बन गया है। एक बार फिर शाहिद कपूर को देख लोगों को वही सबके फेवरेट ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) की याद आ गई है।

शाहिद कपूर फिर बने कबीर सिंह

शाहिद कपूर को एक बार फिर लोग ‘कबीर सिंह’ के नाम से बुला रहे हैं। लेकिन अचानक उनका एटीट्यूड इतना क्या ही बदल गया होगा कि इस स्वीट से एक्टर को लोग कबीर सिंह के नाम से बुला रहे हैं? ये जानने के लिए आपको वो वायरल वीडियो देखना पड़ेगा जो इस वक्त सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में ही वो असली वजह नजर आ रही है जिसके बाद आज हर तरफ शाहिद कपूर के ही चर्चे हो रहे हैं। बता दें, इस वीडियो में शाहिद का पैपराजी के साथ हुआ इंटरेक्शन दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

मीडिया को दिखाई उंगली

सामने आए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शाहिद और मीरा डिनर डेट पर निकले हैं लेकिन पैपराजी उनके इस प्राइवेट मोमेंट में शायद खलल डाल रहे हैं। जैसे ही ये दोनों दिखते हैं पैपराजी इन्हें घेर लेते हैं। हर कोई शाहिद और मीरा की तस्वीरें लेते और उनका वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान शाहिद के फेस पर जो एक्सप्रेशंस हैं वो देखकर ही समझ आ रहा है कि वो इस समय नहीं चाहते कि कोई भी उन्हें डिस्टर्ब करे। वो पैपराजी की आवाज से तंग होते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कभी भीड़ से बचाते तो कभी बीवी का झूठा खाते दिखे Arbaaz Khan, तलाक के बाद बने ‘परफेक्ट हसबैंड’

फैंस पर चढ़ा कबीर सिंह का खुमार

जब मीडिया उन्हें अकेला नहीं छोड़ता और लोग लगातार उनका नाम पुकारते हैं तो वो बिना मुड़े अपनी उंगली से न का इशारा करते हैं। उनका ये इशारा देख अब लोगों को उनके कबीर सिंह के किरदार की याद आ गई है। ऐसा लग रहा है जैसे एक्टर अभी भी अपने उस रोल से बाहर नहीं आए हैं। अब लोग उनके इस एटीट्यूड को काफी पसंद और एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सब पर एक बार फिर कबीर सिंह का चार्म चल गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 03, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें