TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan की वाइफ के रेस्टोरेंट में ‘नकली’ पनीर, इन्फ्लुएंसर का दावा, Gauri Khan की टीम ने दिया जवाब

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के मुंबई रेस्टोरेंट 'टोरी' को लेकर एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि वहां पर 'फेक यानी नकली पनीर' सर्व किया जा रहा है। अब गौरी खान की टीम ने इसका जवाब दिया है।

Shah Rukh Khan, Gauri Khan
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का मशहूर मुंबई रेस्टोरेंट 'टोरी' चर्चा में है। जी हां, हाल ही में एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने दावा किया कि गौरी खान के इस रेस्टों में नकली पनीर सर्व किया जा रहा है। जैसे ही सचदेवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस बीच अब गौरी खान की टीम ने इस वीडियो पर सफाई पेश की है। आइए जानते हैं कि रेस्टों टीम का इस पर क्या कहना है?

सार्थक सचदेवा ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, सार्थक सचदेवा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वो पनीर पर टेस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचदेवा ने लिखा कि फेक पनीर। वहीं, अब इस वीडियो पर 'टोरी' की टीम ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं।

'टोरी' की टीम ने किया रिएक्ट

उन्होंने आगे लिखा कि इस डिश में सोया-आधारित सामग्री होती है और इसलिए यह रिएक्शन आना नॉर्मल है। हम अपने पनीर की प्योरिटी और 'टोरी' में अपनी सामग्री की सच्चाई के साथ खड़े हैं। 'टोरी' के अलावा इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि भाई आप यूट्यूबर हो या साइंटिस्ट। दूसरे यूजर ने कहा कि ये तो धोती खोल रहा है। [caption id="attachment_1153570" align="alignnone" ] Gauri Khan[/caption]

यूजर्स का क्या कहना?

एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि टेस्टिंग के बारे में पढ़ लिया कर भाई। एक और ने कहा कि प्लीज टैग शाहरुख और गौरी। एक अन्य ने कहा कि डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस। एक और ने कहा कि क्या चल रहा है ये सब भाई। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। यह भी पढ़ें- Varun Grover कौन? जो कुणाल कामरा विवाद के बीच अचानक चर्चा में


Topics:

---विज्ञापन---