---विज्ञापन---

26/11 Mumbai Attack: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट होंगे स्टार्स, Shah Rukh Khan समेत कई बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद

Celebs 26/11 Solemn Tribute: 26/11 मुंबई हमले को आज 15 साल हो चुके हैं। इसी मौके पर शाहरुख खान से लेकर टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स गेटवे ऑफ इंडिया पर 26/11 के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देंगे।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 26, 2023 10:46
Share :
Celebs 26/11 Solemn Tribute
Celebs 26/11 Solemn Tribute (Image Credit - Social Media)

Celebs 26/11 Solemn Tribute: मुंबई 26/11 हमले को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये हमला देश के लोगों के जहन में ताजा है जैसे कल की ही बात हो। इस हमले में 164 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कई पुलिसकर्मी, बचाव दल और होटल स्टाफ शहीद हो गए थे, जिसकी यादें आज भी उस हमले की याद बनाए रखती है। इसी मौके पर दिव्यज फाउंडेशन (Divyaj Foundation) और अमृता फडणवीस के नेतृत्व में मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India Mumbai) पर ‘वैश्विक शांति सम्मान’ (Global Peace Honor) का आयोजन की मेजबानी की जाएगी।

जहां 26/11 के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा कई बड़ी हस्तियां एकजुट होंगी। इस शांति सभा में ये सभी बड़ी हस्तियां 26/11 के शहीदों का सम्मान करते हुए उनको श्रद्धांजलि देंगे। इस सभा की मेजबानी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) करेंगी, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी मौजूद रहेंगे और एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

---विज्ञापन---

शाम में आयोजित की जाएगी सभा

इस शांति सभा के आयोजन की जानकारी अमृता फडणवीस और दिव्यज फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘#26/11 एक ऐसा दिन है जो मुंबई वालों और पूरे भारत के दिलों में गहराई से अंकित है… दिव्यज फाउंडेशन 26/11 के शहीदों और मुंबई को वैश्विक शांति सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देता है…!’। शाहरुख खान के अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी इस सभा में अपनी परफॉर्मेंस करते हुए शहीदों को याद करेंगे।

यह भी पढ़ें: 26/11 की याद दिलाती हैं ये 5 फिल्में, जब 10 आतंकियों ने दहला दिया था पूरा देश

ये दिग्गज हस्तीयां भी होगीं मौजूद

शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ के अलावा नीता अंबानी, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़ी दिग्गज हस्तियां इस सभा में उपस्थित रहेंगे और इस दौरान सभी शहीदों को याद अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देंगे।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Nov 26, 2023 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें