Shah Rukh Khan: 'पठान' मूवी पर कंट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान का बड़ा बयान आया है। गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख बोले, कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं। आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है, पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं, ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं।
आगे लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर कहा, आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है। इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ती है।
सिनेमा इंसान की बर्ताव को दिखाता है
अभिनेता ने कहा कि इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है। सिनेमा इंसान की बर्ताव को दिखाता है। जिससे मानव भाईचारा और सहानुभूति आती है। शाहरुख खान ने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला में की थी। उनका बोलना था कि बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
और पढ़िए –Pathaan Controversy: फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच शाहरुख खान ने दिया ये बयान
पठान पर यह है विवाद
कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री जया बच्चन, रानी मुखर्जी, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें 12 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था। कुछ संगठनों ने दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर विरोध जताया है।
और पढ़िए –मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें