---विज्ञापन---

Circus Song Sun Zara Out: सर्कस के नए गाने ‘सुन जरा’ ने 90 के दशक की यादें की ताजा, सॉन्ग में दिखा पूजा और जैकलीन का नया अवतार

Circus Song Sun Zara Out: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक ‘सर्कस’ (Circus) 23 दिसंबर को सिनेमा प्रेमियों के लिए बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म के पहले सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया गया। वहीं अब मेकर्स ने इसका दूसरा गाना ‘सुन जरा‘ भी अपलोड कर दिया है, जिसमें रणवीर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 17, 2022 13:19
Share :
Cirkus song Sun Zara teaser
Cirkus song Sun Zara teaser

Circus Song Sun Zara Out: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक ‘सर्कस’ (Circus) 23 दिसंबर को सिनेमा प्रेमियों के लिए बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म के पहले सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया गया।

वहीं अब मेकर्स ने इसका दूसरा गाना ‘सुन जरा‘ भी अपलोड कर दिया है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी 90 के दशक के अवतार में नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Pathaan Controversy: फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच शाहरुख खान ने दिया ये बयान

https://www.instagram.com/reel/Clfi-9uqWHI/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

गाने के बारे में

गाने के बारे में बात करे तो ये हमें 90 के दशक की याद दिलाता है। दोनों उस वक्त के आउटफिट और मेकअप में नजर आ रही हैं। इसमें रणवीर सिंह को जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ दोहरी भूमिकाओं में देखा जा सकता है। इस सॉन्ग को श्रेया घोषाल और पापोन ने गाया है। गाने के बोल कुमार के हैं और संगीत रॉकस्टार डीएसपी का है।

फैंस का रिएक्शन

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का टीजर शेयर किया था। साथ में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘#SunZara SONG OUT TOMORROW! #CirkusThisChristmas।’ वहीं अब इनके फैंस भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया- ‘सन ज़ारा का इंतज़ार नहीं कर सकता।’ एक अन्य ने कहा- ‘प्रकाश बनाए रखना।’

https://www.instagram.com/p/ClaZvfBI8Jj/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म के बारे में

फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। सर्कस में जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर, मुकेश तिवारी और सिद्धार्थ जाधव सहित कई अन्य कलाकार भी हैं। ट्रेलर में जैकलीन को भी दिखाया गया है जो रणवीर के डुप्लीकेट की प्रेमिका है।

और पढ़िए –Avatar 2 film review: सिनेमा का करिश्मा है ‘अवतार: द वे ऑफ़ वाटर’, जेम्स कैमरून ने रच दी है सपनों की दुनिया

https://www.instagram.com/reel/ClX-fAOomyX/?utm_source=ig_web_copy_link

यह रोहित शेट्टी पिक्चर्ज़, रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ के बीच एक सहयोग है। इस बीच, देवी श्री प्रसाद, बादशाह और लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस ने सर्कस के लिए संगीत तैयार किया।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 16, 2022 02:45 PM
संबंधित खबरें