TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘मैं पठान हूं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा..’, जब Karan Johar को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी; Shah Rukh Khan थे मरने को तैयार

Karan Johar on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर 477.28 करोड़ कमाई कर 500 करोड़ का आंकड़ा छूने के […]

Karan Johar on Shah Rukh Khan
Karan Johar on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (Jawan) की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर 477.28 करोड़ कमाई कर 500 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 700 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच फिल्ममेकर और शाहरुख खान के बेहद क्लोज फ्रेंड माने जाने वाले करण जौहर (Karan Johar) ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। फिल्म निर्माता ने बताया कि कैसे शाहरुख खान उनके लिए बंदूक की गोली खाने के लिए तैयार हो गए थे। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुलासा किया कि 'साल 1998 में रिलीज हुई उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के प्रीमियर में उन्होंने खुद को एक होटल के करमे में बंद कर लिया था'। [caption id="attachment_346125" align="alignnone" ] Karan Johar Shah Rukh Khan Kuch Kuch Hota Hai[/caption] यह भी पढ़ें: जब Shabana Azmi के प्यार में पागल दो बच्चों के बाप गीतकार ने पत्नी को दे दिया था ‘तलाक’, ऐसी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी

'मैं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा' 

फिल्ममेकर ने बताया कि 'ऐसा करने के पीछे की वजह थी कि उनको अंडरवर्ल्ड की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में शाहरुख ने उनका साथ दिया'। करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि 'मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब शाहरुख ने मुझे इसी परेशानी से बाहर निकाला था और मुझेसे कहा था कि मैं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा, तुम यहीं खड़े रहो। तब मुझे एहसास हुआ कि ये एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा के लिए है'।

'फिल्म शुक्रवार को रिलीज की तो गोली मार देंगे'

इस घटना के बारे में 'Kuch Kuch Hota Hai' निर्देशक करण जौहर ने पहले अपनी बायोपिक 'द अनसूटेबल बॉय' (The Unsuitable Boy) में भी लिखा है। उन्होंने इसमें बताया है कि 'फोन की घंटी बजी। मेरी मां ने फोन उठाया और ये फोन अंडरवर्ल्ड की ओर से था। दूसरे ओर से एक आदमी की आवाज आई, जिसने बोला कि तुम्हारे बेटे ने लाल टी-शर्ट पहनी है। मैं उसे अभी देख सकता हूं और अगर ये फिल्म शुक्रवार रिलीज हुई तो हम उसे गोली मार देंगे'। [caption id="" align="alignnone" ] Shahrukh Khan and Karan Johar (Credit - Google)[/caption]

'कुछ नहीं होगा मैं Pathaan हूं' - Shah Rukh Khan

 करण जौहर ने आगे बताया कि 'मेरी मां ने मुझे ये बात बताई तो मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और जैसे ही इस बात का पता शाहरुख को चला वो मेरे पास आए उन्होंने कहा क्या बकवास है! वो अंदर गए और मुझे बाहर खींच लिया। SRK ने कहा मैं यहां तुम्हारे सामने खड़ा हूं। देखते हैं कौन गोली मारता है'। फिल्म मेकर ने बताया कि 'इसके बाद शाहरुख ने मेरी मां से कहा कि कुछ नहीं होने वाला। मैं एक पठान हूं। मुझे कुछ नहीं हो सकता और आपके बेटे को भी कुछ नहीं होगा। वो मेरे भाई जैसा है कुछ नहीं होने वाला'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.