TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Rajkumar Hirani ने किया SRK के फैंस को नाराज! Dunki पर लिया ये बड़ा फैसला

Rajkumar Hirani Update on Shah Rukh Khan Dunki: साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बड़े निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में नजर आने वाले हैं। फिल्म को इस साल के आखिर में रिलीज करने […]

Rajkumar Hirani Update on Shah Rukh Khan Dunki
Rajkumar Hirani Update on Shah Rukh Khan Dunki: साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बड़े निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डंकी' (Dunki) में नजर आने वाले हैं। फिल्म को इस साल के आखिर में रिलीज करने का प्लान बनाया गया था, जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज को लेकर निर्देशक का एक बड़ा फैसला आया, जो शाहरुख के फैंस को नाराज कर सकता है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर SRK की 'जवान' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म हफ्ते भर के अंदर 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। ऐसे में अब फैंस शाहरुख की तीसरी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Shah Rukh Khan Dunki Update) को लेकर भी काफी एक्साइटेड थे, जिसको लेकर राजकुमार हिरानी के फैसले से उनको निराशा हो सकती है। दरअसल, सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक ने 'डंकी' को 2023 में रिलीज नहीं करने से मना कर दिया है। यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 35: कम कमाई के बावजूद ‘तारा सिंह’ का ‘गदर’ जारी, पूरा किया 517 करोड़ का नॉकआउट आंकड़ा

क्या टाली जाएगी 'Dunki' की रिलीज?

इस साल की शुरुआत में पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) रिलीज हुई, जो ब्लॉबस्टर रही। इसके 7 महीने बाद सितंबर में 'जवान' (Jawan) रिलीज हुई। ये भी ब्लॉकबस्टर रही। वहीं अब प्लान था कि इस साल के आखिर में 'डंकी' (Dunki) को रिलीज कर 2023 का शानदार अंत किया जाएगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि निर्देशक द्वारा फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म निर्देशर इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि SRK की तीसरी फिल्म को इस साल रिलीज किया जाना चाहिए या नहीं।

अगले साल रिलीज हो सकती हैं SRK की Dunki!

वहीं 'डंकी' (Shah Rukh Khan Dunki) से जुड़े एक सुत्र का कहना है कि 'मुझे लगता है कि निर्देशक डंकी को अगले साल की शुरुआत में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं'। उनका दावा है कि 'इस साल शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' दोनों ही फिल्में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर भी रहीं। ऐसे में इसी साल एक्टर की तीसरी फिल्म लाना समझदारी नहीं होगी'। उनका कहना है कि अगर 'डंकी' इस साल रिलीज हो जाती है तो अगले साल 2024 में SRK के पास फिल्म नहीं होगी रिलीज के लिए।


Topics:

---विज्ञापन---