---विज्ञापन---

लुंगी पहन कमरे में Tisca Chopra का इंतजार कर रहा था डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने चालाकी से यूं संभाली सिचुएशन

Tisca Chopra Casting Couch: टिस्का चोपड़ा एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने जो किया वो शायद सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 4, 2024 17:49
Share :
Tisca Chopra Casting Couch
Image Credit: Instagram

Tisca Chopra Casting Couch: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी जिंदगी बाहर से जितनी शानदार नज़र आती है अंदर वहां उतना ही अंधेरा होता है। ग्लैमर भरी दुनिया के कई ऐसे काले राज़ हैं जो अक्सर सामने निकलकर बाहर नहीं आते। इन्हीं में से एक है कास्टिंग काउच जो अक्सर सितारों को कभी न कभी अपने करियर में झेलना पड़ता है। एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) भी इसका सामना कर चुकी हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए डरावने हादसे का खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं उनके साथ आखिर क्या हुआ था और वो कैसे इस सिचुएशन से बाहर आईं।

यह भी पढ़ें:  ‘मैं डायन हूं…’, ऐसा क्यों बोलीं Rhea Chakraborty? Sushant Singh Rajput की मौत से जुड़ा है मामला

---विज्ञापन---

केसेनोवा था डायरेक्टर

इंडस्ट्री की इस कड़वी सच्चाई से एक्ट्रेस का सामना तब हुआ था जब उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद एक्ट्रेस नए प्रोजेक्ट की तलाश में थीं काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक जाने-माने फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला। उस फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को अपनी मूवी के लिए साइन भी कर लिया था। हालांकि, उस डायरेक्टर की इमेज इंडस्ट्री में खास अच्छी नहीं थी। लोग उसे केसेनोवा बुलाते थे और यहां तक कि एक्ट्रेस के कई दोस्तों ने उन्हें इसे लेकर अलर्ट भी किया था। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने सभी चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया और फिल्म की शूटिंग शुरू की।

काम के बहाने कमरे में बुलाया

एक्ट्रेस ने बताया था कि वो फिल्म की शूटिंग के पूरी टीम के साथ विदेश गई थीं। शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन कुछ दिन बीते तो उस डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को एक रात अपने कमरे में डिनर करने के लिए बुलाया था। साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने का भी बहाना दिया था। ये सुनते ही टिस्का को अंदाजा हो गया था कि डायरेक्टर का मकसद क्या है। हालांकि, फिर भी वो बुके और चॉकलेट्स लेकर डायरेक्टर से मिलने उसके कमरे में गईं। जैसे ही उन्होंने रूम का दरवाजा खटखटाया तो उन्ही दिखा कि वो शख्स मरून रंग की लुंगी पहनकर सोफे पर बैठे उसका इंतज़ार कर रहा था। एक्ट्रेस को ये देखकर झटका लगा था।

एक्ट्रेस ने दिखाई चालाकी

लेकिन एक्ट्रेस ने समझदारी के साथ सब संभल लिया। दरअसल, टिस्का ने रूम में जाने से पहले एक चालाकी की थी और उन्होंने अपने सभी कॉल्स डायरेक्टर के रूम पर ट्रांसफर कर दिए थे। जिसके चलते कुछ देर बाद ही रूम का फोन बजने लगा। डायरेक्टर के बेटे का भी फोन आया और वो उन्हें टीम के साथ डिनर के लिए बुलाने लगा। दरअसल, उस डायरेक्टर का बेटा एक्ट्रेस से डिनर के लिए बाहर चलने के लिए पूछ रहा था तो एक्ट्रेस ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि मैं सर के रूम में हूं और स्टोरी पर बातचीत कर रही हूं। 10 मिनट लगेंगे। इसके बाद 5-6 कॉल आ गए और उसका भूत उतर गया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

rahul solanki

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 01, 2023 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें