---विज्ञापन---

पाकिस्तान से नोएडा के बाद अब Bigg Boss में होगी Seema Haider की एंट्री! PUBG का प्यार बनेगा Salman Khan का मेहमान

Seema Haider Entry In Bigg Boss 17: मोहब्बत के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan) की सरहदें पार कर भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो खुद पर बन रहीं फिल्म ‘काराची टू नोएडा’ (Karachi To Noida) को लेकर सुर्खियों में हैं तो अब वो सलमान खान […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 1, 2023 17:45
Share :
Seema Haider Entry In Bigg Boss 17
Seema Haider Entry In Bigg Boss 17

Seema Haider Entry In Bigg Boss 17: मोहब्बत के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan) की सरहदें पार कर भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो खुद पर बन रहीं फिल्म ‘काराची टू नोएडा’ (Karachi To Noida) को लेकर सुर्खियों में हैं तो अब वो सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट् की माने तो सीमा हैदर और सचिन को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया, क्योंकि इस बार शो का थीम ‘कपल्स थीम’ पर रखा गया है।

इसी बीच सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी बिग बॉस में जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीमा ने बताया कि उनको और सचिन को ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के साथ-साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharama Show) दोनो का ऑफिर मिला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sunny Deol बॉक्स ऑफिस के बाद अब OSCAR में भी मचाएंगे ‘गदर’! शुरू हुई तैयारी

Bigg Boss 17 के लिए Seema Haider ने तोड़ी चुप्पी 

हाल में सीमा हैदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इस बारे में बात करते हुए बताती है कि ‘उन्हें बताया कि उनको ‘बिग बॉस’ और ‘कपिल शर्मा शो’ दोनों जगह से ऑफर आया है, लेकिन फिलहाल उनका दोनों में किसी भी शो में जाने की कोई खास प्लानिंग नहीं है’। सीमा आगे बताती हैं कि ‘अगर आने वाले समय में उनका ऐसा कोई प्लान बनता है कि तो खुद ये बात सभी के साथ साझा करना पसंद करेंगी’।

चार बच्चों के साथ भारत आई थीं Seema Haider

बता दें कि नोएडा के सचिन और पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर की पहली मुलाकात PUBG पर गेम खेलने के दौरान हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान के नोएडा आ गई। हालांकि, इसके बाद उनसे काफी पूछताछ हुई। वहीं अब उन पर एक फिल्म बनने जा रही है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 01, 2023 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें