TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sara Ali की दिवाली पार्टी में Ex-Boyfriend कार्तिक आर्यन की धांसू एंट्री, बदन पर सितारे लपेटे पहुंचीं अनन्या

Sara Ali khan Diwali Party: सारा अली ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में करण जौहर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की।

image credit: instagram
Sara Ali khan Diwali Party: देशभर में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन इसको लेकर अभी से धूमधाम दिखने लगी है। बी-टाउन के गलियारों में भी दिवाली की धूम दिखने लगी है। यहां दिवाली से पहले दिवाली की पार्टी होने लगी है। इसकी शुरुआत मनीष मल्होत्रा ने की। इसके बाद रमेश तौरानी के घर सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला। अब बारी थी सारा अली खान की। सारा अली ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में करण जौहर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की। चलिए देखते हैं तस्वीरें- कर्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर सारा अली खान के दिवाली बैश की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कार्तिक आर्यन भी आ रहे हैं। कार्तिक येलो कलर के कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। फैंस को कार्तिक आर्यन का यह लुक काफी पसंद आ रहा है। इन दिनों कार्तिक आर्यन कबीर खान की चंदू चैंपियन की शूटिंग में व्यस्त हैं। https://www.instagram.com/p/CzbzdhsSwvf/ यह भी पढ़ें: 11 साल बाद दिवाली पर Tiger 3 तोड़ेगी रिकॉर्ड, आखिर मेकर्स ने लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों लिया ऐसा रिस्क अनन्या पांडे सारा अली खान की दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे बेहद खूबसूत अवतार में पहुंची थीं। एक्ट्रेस सिर से पांव तक सितारों से सजी हुई लग रही थीं। सारा के दिवाली बैश में अनन्या पांडे क्रीम कलर के सीक्वन वर्क वाले थ्री पीस आउटफिट में नजर आईं। अनन्या ने अपने इस आउटफिट के साथ गले में डायमंड नेकलेस पेयर किया था और शाइनी मेकअप किया हुआ था। अनन्या ने बालों को खुला रखकर अपना लुक कंप्लीट किया था। आदित्य रॉय कपूर सारा अली खान की दिवाली पार्टी में अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे थे। आदित्य इस दौरान रेड कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में काफी जंच रहे थे। आदित्य ने भी पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं। करण जौहर इस खास मौके पर करण जौहर कैसे पीछे रहने वाले थे। करण ने इस दौरान ब्लैक कलर का प्रिंटेड कुर्ता पायजामा कैरी किया था। वह काफी स्मार्ट लग रहे थे। उन्होंने पैपराजी को हैप्पी दिवाली कहा और कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।


Topics: