---विज्ञापन---

Sapna Choudhary Latest Video: सुनसान सड़क पर अकेली थिरकती दिखीं सपना चौधरी, यूजर्स ने किया रिएक्ट

Sapna Choudhary Latest Video: हरियाणा की मोस्ट ब्यूटीफुल डांसर सपना चौधरी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। वो आए दिन अपने लटको-झटको से फैंस के दिलो को धड़काते रहती हैं। उनकी वीडियो जो एक बार देख ले, वो खुद ही झुमने लगता है। हर दिन उनकी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 17, 2022 15:50
Share :
Sapna Choudhary Latest Video: सुनसान सड़क पर अकेली थिरकती दिखीं सपना चौधरी, यूजर्स ने किया रिएक्ट
Sapna Choudhary Latest Video: सुनसान सड़क पर अकेली थिरकती दिखीं सपना चौधरी, यूजर्स ने किया रिएक्ट

Sapna Choudhary Latest Video: हरियाणा की मोस्ट ब्यूटीफुल डांसर सपना चौधरी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। वो आए दिन अपने लटको-झटको से फैंस के दिलो को धड़काते रहती हैं।

उनकी वीडियो जो एक बार देख ले, वो खुद ही झुमने लगता है। हर दिन उनकी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते ही रहते हैं। वहीं अब सपना का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस कह रहे हैं ‘यही है प्यार, हां यही है प्यार।’

अभी पढ़ें “मुंह में घुस के फोटो लोगे क्या?” पैपराजी पर बिगड़ीं Shilpa Shetty, वीडियो वायरल

 

देखें सपना को ये धांसू वीडियो

सपना ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक लेटेस्ट डांस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे देख हर कोई उनका दिवाना हो जाएगा। इस क्लिप में सपना को पहाड़ों से घिरे एक सुनसान सड़क पर थिरकती दिख रही हैं।

इस दौरान वो मेहंदी रंग के एम्ब्रॉइडर्ड लहंगे, चोली और वन साइडेड दुपट्टे में सजी नजर आ रही हैं। साथ में हल्के मेकअप के और कानों में ईयरिंग के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। इस ट्रेडिशनल आउटफिट में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं।

इस सॉन्ग पर सपना ने किया डांस

वीडियो में सपना ‘यही है प्यार, यही है प्यार’ सॉन्ग पर थिरक रही हैं। उनके हर मूव्स और अंदाज को देख फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। देसी लुक में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इसके साथ परफेक्ट लोकेशन वीडियो को और भी हसीन बना रहा है। वहीं उनका हर एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को छू रहा है।

अभी पढ़ें Yashoda Box Office Collection Day 6: धीरे-धीरे ‘यशोदा’ के कलेक्शन में आ रही गिरावट, जानें 6ठे दिन की कमाई

 

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

पोस्ट को शेयर कर सपना ने कैप्शन दिया है- ‘सादगी टॉप फैशन में से एक है, जिसे हर कोई खरीद नहीं सकता है। अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और जोरो-शोरों से दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘सादगी सबसे अच्छा रूप है।’ दूसरे ने लिखा- ‘सुपर से भी ऊपर माई सुपर स्टार।’ एक अन्य ने कहा- ‘सपना चली एक्ट्रेस बनने की गली।’

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

First published on: Nov 17, 2022 02:38 PM
संबंधित खबरें