---विज्ञापन---

Sania Mirza Birthday: सानिया मिर्जा ने BFF फराह खान संग मनाया अपना जन्मदिन, वीडियो में दिखीं बेहद स्टनिंग

Sania Mirza Birthday: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज एक साल और बड़ी हो गई हैं। उनके 36वें जन्मदिन पर देश और दुनिया से ढेरों शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। इस बीच फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बीती रात अपनी बीएफएफ के साथ पार्टी की, जिसका वीडियो सामने आया है। फराह ने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 15, 2022 15:16
Share :
Sania Mirza Birthday: सानिया मिर्जा ने BFF फराह खान संग मनाया अपना जन्मदिन, वीडियो में दिखीं बेहद स्टनिंग
Sania Mirza Birthday: सानिया मिर्जा ने BFF फराह खान संग मनाया अपना जन्मदिन, वीडियो में दिखीं बेहद स्टनिंग

Sania Mirza Birthday: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज एक साल और बड़ी हो गई हैं। उनके 36वें जन्मदिन पर देश और दुनिया से ढेरों शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। इस बीच फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बीती रात अपनी बीएफएफ के साथ पार्टी की, जिसका वीडियो सामने आया है।

फराह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस इंटिमेट बर्थडे पार्टी का वीडियो (Sania Mirza Birthday Party)जारी किया है, जिसमें सानिया मिर्जा ब्लैक शिमरी आउटफिट में बेहद स्टनिंग दिख रही हैं। इस दौरान वो अपने दोस्तों के साथ बर्थडे केक कट करती हैं और उनके चारों ओर बर्थडे सॉन्ग सुना जा सकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Alia Bhatt First Pic After Pregnancy: बेटी के जन्म के बाद आलिया ने फैंस के साथ साझा की अपनी पहली झलक

सानिया मिर्जा की बर्थडे पार्टी

वीडियो के साथ फराह (Farah Khan celebrates Sania Mirza Birthday) ने कैप्शन दिया, ‘हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग @mirzasaniar.. इस साल सिर्फ खुशी और प्यार आपके लिए हमेशा ️ देखिए मैं जागती रही.. p.s- सानिया मॉम को भी हैप्पी बर्थडे.. बर्थडे शेयर करने के लिए बेस्ट पर्सन साथ में.. मॉम @nasimamirza गेस्ट अपीयरेंस @ananyabirla’

---विज्ञापन---

जैसे ही फराह ने ये वीडियो ड्रॉप किया, उनपर कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आनी शुरू हो गई। जहां एक फैन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय फेवरेट सानिया… भगवान आपको हमेशा ढेर सारी खुशियां दें’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘हमारी भारतीय गौरवशाली सानिया जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

अभी पढ़ें Mahesh Babu’s Father Passes Away: इन सेलेब्स ने महेश बाबू के पिता कृष्णा मूर्ति को दी श्रद्धांजलि

बता दें, सानिया इन दिनों अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। 2018 में कपल ने बेटे इज़हान का स्वागत किया था। सानिया और शोएब ने तलाक की खबरों के बीच अब तक चुप्पी साध रखी है।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 15, 2022 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें