TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Arbaaz के बाद मशहूर सिंगर ने की खुद से छोटी गर्लफ्रेंड से शादी, जानें कौन हैं Zuchobeni Tungoe?

Sanam Puri Wife Zuchobeni Tungoe: सिंगर सनम पुरी और जुचोबेनी तुंगो शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

कौन है सनम पुरी की वाइफ जुचोबेनी तुंगो? फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Sanam Puri Wife Zuchobeni Tungoe: हाल ही में अरबाज खान और शूरा खान ऑफिशियली एक-दूजे के हुए है। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, अरबाज और शूरा में 25 साल का ऐज गैप है, जिसे खुद शूरा ने E24bollywood से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिवील किया था। अरबाज के बाद अब मशहूर सिंगर सनम पुरी ने भी अपनी से छोटी उम्र की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। अरबाज की तरह सनम पुरी और उनकी पत्नी जुचोबेनी तुंगो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- अपनी बायोपिक के लिए इस एक्ट्रेस को Zeenat Aman ने किया पसंद, जानें कौन हैं वो हसीना?

बीते दिन यानी सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज सामने आई। सनम पुरी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुचोबेनी तुंगो संग शादी की है। बता दें कि उन्होंने नागालैंड में क्रश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की। कपल की शादी की फोटोज बेहद खूबसूरत हैं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनम और जुचोबेनी ने अपनी शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा।

जुचोबेनी तुंगो और सनम पुरी में कितना ऐज गैप?

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज पर अब यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि अरबाज की बेगम की तरह जुचोबेनी तुंगो और सनम पुरी में भी ऐज गैप है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल में 6 साल की उम्र का अंतर है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। वहीं, अब कपल शादी कर एक-दूजे का हो गया है।

कौन हैं जुचोबेनी तुंगो?

बता दें कि सनम पुरी की वाइफ जुचोबेनी तुंगो कोई और नहीं बल्कि पूर्व एफबीबी फेमिना मिस इंडिया (2020) नागालैंड हैं। इतना ही बल्कि तुंगो को LIVA मिस दीवा 2023 (मिस यूनिवर्स इंडिया) के लिए भी फाइनलिस्टों में से एक के रूप में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सलेक्ट किया गया था। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2023 के रनर-अप की रेस में जुचोबेनी तुंगो का भी नाम शामिल रहा।


Topics:

---विज्ञापन---