---विज्ञापन---

अपनी बायोपिक के लिए इस एक्ट्रेस को Zeenat Aman ने किया पसंद, जानें कौन हैं वो हसीना?

Zeenat Aman On Her Biopic: अपनी बायोपिक में किस हसीना को देखना चाहती हैं जीनत अमान। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ख्वाहिश...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 12, 2024 08:11
Share :
Zeenat Aman On Her Biopic
अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहती हैं जीनत अमान। फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Zeenat Aman On Her Biopic: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान को हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में देखा गया। इस चैट शो में जीनत ने कई खुलासे किए।

साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपनी बॉयोपिक में आज की जेनरेशन की किस एक्ट्रेस को देखना चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के सीक्वल में वो ‘रूपा’ के रोल में किसे देखना चाहती हैं? आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मैं कोई मॉडल नहीं हूं और…’, Orry ने खुद को लेकर किए बड़े खुलासे

‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आई जीनत अमान और नीतू कपूर

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में जीनत से फिल्म मेकर ने कई सवाल किए, जिनका जीनत ने खुलकर जवाब दिया। दरअसल, हाल ही शो में जीनत अमान और नीतू कपूर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान रैपिड-फायर राउंड में जीनत अमान ने कई मुश्किल सवालों का जवाब दिया। शो में करण जौहर ने जीनत से सवाल किया कि अपनी बायोपिक के लिए आप किस एक्ट्रेस को पसंद करती हैं।

---विज्ञापन---

अपनी बायोपिक के लिए जीनत ने चुना इस एक्ट्रेस का नाम

इस पर जीनत अमान ने जवाब दिया और कहा कि इसके लिए वो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को चुनती है। उन्होंने कहा कि देसी गर्ल यानी प्रियंका इस रोल को अच्छे से कर सकती है। इसके अलावा फिल्म मेकर करण जौहर ने जीनत से सवाल किया कि अगर आज आपकी पॉपुलर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का सीक्वल बने तो इस फिल्म में आप किस अभिनेत्री को देखना चाहती हैं।

‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में रुपा के रोल में इन्हें देखना चाहती हैं जीनत

इस सवाल पर जीनत जवाब देती हैं और कहती हैं कि इसके लिए दीपिका पादुकोण बेहतर है। उन्होंने कहा कि इस रोल को दीपिका बेहतर तरीके से कर सकती है। बता दें कि साल 1978 में फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ आई थी। इस फिल्म में जीनत ने अहम रोल अदा किया था। फिल्म में जीनत का बोल्ड अवतार भी देखने को मिला था। बता दें कि दर्शकों के दिल पर फिल्म ने अमिट छाप छोड़ी थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 12, 2024 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें