TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘फ्लो में हो गया, मेंटल हेल्थ ठीक नहीं…’, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल को दिया बयान, मानी गलती

पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद मामले में समय रैना ने अपना बयान महाराष्ट्र साइबर सेल को दे दिया है। इस दौरान समय ने अपनी गलती मानी और कहा कि ऐसा कुछ भी बोलने का उनका कोई इरादा नहीं था।

Samay Raina
पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में हुए विवाद पर अभी भी चर्चा बंद नहीं हुई है और लोग इस पर आज भी बात कर रहे हैं। आज यानी सोमवार 24 मार्च को इस विवाद में फंसे पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना साइबर सेल के सामने पेश हुए। समय ने तीसरे समन के बाद साइबर सेल को अपना बयान दिया। इस दौरान समय ने क्या-क्या कहा? आइए जानते हैं...

समय ने अपने बयान में क्या कहा?

महाराष्ट्र साइबर सेल को बयान देते हुए समय ने अपनी गलती मानी। इस दौरान कॉमेडियन ने कहा कि शो के दौरान उन्होंने जो भी कहा, वो गलत है और इसके लिए वो अपनी गलती भी मानते हैं। साथ ही दुखी भी हैं। समय ने आगे कहा कि जो कुछ भी उन्होंने कहा वैसा कहने का उनका कोई इरादा नहीं था और ये सब फ्लो में हो गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगे फ्यूचर में ऐसी गलती नहीं करेंगे और ध्यान रखेंगे।

मेंटल हेल्थ ठीक नहीं- समय

इस दौरान समय ने ये भी कहा कि इस पूरे विवाद के बाद से उनकी मेंटल हेल्थ भी ठीक नहीं है और उनका कनाडा टूर भी अच्छा नहीं रहा। इस पूरे विवाद के बाद ही समय ने शो के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया। वहीं, इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके साथियों को अगले नोटिस तक शो को प्रसारित करने के लिए मना किया है।

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे मामले की बात करें तो ये पूरा विवाद रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद शुरू हुआ था। दरअसल, समय के शो में रणवीर ने पेरेंट्स की सेक्स पर बेहद गंदा कमेंट किया और इसके बाद से पूरे देश में इसको लेकर आक्रोश देखने को मिला। सभी ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इस पूरे में विवाद में ना सिर्फ रणवीर और समय बल्कि अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी सहित शो के अन्य लोग भी विवाद में फंसे हुए हैं। यह भी पढ़ें- कब शुरू होगी ‘पुष्पा 3’ की शूटिंग? क्या फैंस को करना होगा लंबा इंतजार? ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च में मिला हिंट


Topics:

---विज्ञापन---