TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

समर सिंह का सावन स्पेशल सॉन्ग हो रहा वायरल, देखें क्या मांग रहे भोलेनाथ से

मुंबई: भोजपुरी सिंगर और एक्टर समर सिंह (Samar Singh) अपने यूनीक सिंगिंग स्टाइल और बेहतरीन गानों को लेकर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। समर सिंह के गाने रिलीज होते ही वायरल होने लगते हैं। इस बीच उनका एक और लेटेस्ट सॉन्ग आया है, जिसमें वो सावन महीने में भोले बाबा से मन्नत मांगते देखे […]

मुंबई: भोजपुरी सिंगर और एक्टर समर सिंह (Samar Singh) अपने यूनीक सिंगिंग स्टाइल और बेहतरीन गानों को लेकर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। समर सिंह के गाने रिलीज होते ही वायरल होने लगते हैं। इस बीच उनका एक और लेटेस्ट सॉन्ग आया है, जिसमें वो सावन महीने में भोले बाबा से मन्नत मांगते देखे जा सकते हैं। गाने का नाम है 'मेहर चाही BA पास ऐ बाबा' (Mehar Chahi BA Pass Ae Baba)।   और पढ़िए  सपना चौधरी के देसी लटके-झटके से फैंस को ऐसे बनाया दीवाना, देखिए Video   इस गाने को समर सिंह पर फिल्माया गया है, जिसमें वो केसरिया वस्त्र धारण कर भोले बाबा के भक्त बने नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास का माहौल भी भक्तिमय हो रखा है। वीडियो बेहद शानदार है और फैंस के बीच काफी पॉपुलर भी हो रहा है। गाने में आवाज दिया है समर सिंह ने। बोल लिखे हैं प्रिंस प्रियदर्शी ने और म्यूजिक प्रियांशु सिंह द्वारा दिया गया है। कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। गाने को पीएस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जो खूब धमाल मचा रहा है।       और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें      Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---