संघर्ष के दिनों में ऐसे थे कैटरीना के हैंडसम हंक हसबैंड, Sam Bahadur का यह अंदाज भी जीतेगा दिल
एक्टिंग के दिनों में विक्की कौशल। image credit: Social media
Vicky Kaushal Video Of Acting Institute: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि यह फिल्म एनिमल के साथ रिलीज हुई थी, ऐसे में यह बहुत ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाई थी, लेकिन कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, तब जाकर अब उनको फिल्मों में इतनी अच्छी भूमिकाएं निभाने का मौका मिल रहा है। हाल ही में विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
विक्की कौशल का गजब अंदाज
विक्की कौशल का यह वीडियो KNK एक्टिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने के दौरान का है। इस दौरान वह पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में थाने का सीन है, एक लड़की रोकर अपनी गुहार लगाती दिख रही है। वह हरियाणवी में अपने डायलॉग्स बोलते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है, 'एक लड़की रोकर टेबल पीट रही है और जवाब में विक्की कौशल कहते हैं कि ऐ वैजंतीमाला तुम्हारा ये इमोशन मेरी मेज तोड़ देगा...सुन ले कहने सुनने को ये सब बातें बड़ी प्यारी लगती हैं..बड़ी सोणी लगती है...सुनने वाले के जज्बात उभर-उभर के आते हैं, लेकिन मेरा इंट्रोडक्शन यह है कि हम हैं पुलिस इंस्पेक्टर और कानून जो चीज मांगता है वो है सबूत ठोस सबूत समझीं।'
यह भी पढ़ें: अपनी बायोपिक के लिए इस एक्ट्रेस को Zeenat Aman ने किया पसंद, जानें कौन हैं वो हसीना?
वीडियो देख क्या बोले फैंस
वीडियो में विक्की कौशल बहुत दुबले-पतले से दिख रहे हैं और उनका यह लोफर अंदाज भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। विक्की कौशल के इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट्स भी किए हैं। एक शख्स ने कहा, 'किसने सोचा था कि ये नॉर्मल सा पतला लड़का एक दिन कटरीना को उड़ा ले जाएगा।' वहीं दूसरे ने कहा, 'ये कुणाल खेमू जैसे लग रहे हैं।' एक शख्स ने विक्की कौशल को इसपर ट्रोल कर दिया। उसने कहा, 'अब देखो इस इंट्सीट्यूट की फीस बहुत है और कौशल भइया अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हैं।'
https://www.instagram.com/reel/C1PWdaqsD2W/?igsh=MW53c2Z5cGV0cjlneQ%3D%3D
हाल ही में डंकी में आए नजर
हाल ही में विक्की कौशल को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में देखा गया था। इस फिल्म में वह भले ही कुछ देर के लिए नजर आए हों, लेकिन अपनी अपीयरेंस से अभिनेता ने फैंस का दिल जीत लिया था। फिल्म में विक्की कौशल सुक्खी की भूमिका में थे, जो कि अपनी गर्लफ्रेंड को इंग्लैंड से वापस लाने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहता था, लेकिन पेपर में फेल होने की खबर सुनकर उसकी गर्लफ्रेंड आत्महत्या कर लेती है। इस खबर को सुनने के बाद सुक्खी भी आत्महत्या कर लेता है। फिल्म में विक्की का रोल बहुत ही इमोशनल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.