---विज्ञापन---

Salman Khan की फिल्म से जुड़े इस शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म जगत में शोक की लहर

Salman Khan Producer Passes Away: हाल में फिल्म जगत से बुरी खबर सामने आ रही हैं। सलमान खान की फिल्मों से जुड़े एक शख्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 21, 2023 13:22
Share :
Salman Khan Producer Film Babubhai Latiwala Passes Away
Salman Khan Producer Film Babubhai Latiwala Passes Away

Babubhai Latiwala Passes Away:एक बार फिर फिल्म जगत से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म ‘वीरगति’ और ‘तिरछी टोपीवाले’ के प्रड्यूसर बाबूभाई लतीवाला (Babubhai Latiwala Death) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो, बाबूभाई की रात दो बजे बांद्रा स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज जुहू कब्रिस्तान में किया गया। बाबूभाई लावाला को बी-टाउन में वीडियो किंग के नाम से जाना जाता था, जिनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई है।

बाबूभाई लतीवाला ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत साल 1995 में सलमान खान ‘वीरगति’ (Veergati) को प्रोड्यूस किया था। इसके बाद साल बाबूभाई ने साल 1998 में ‘तिरछी टोपीवाले’ की कहानी लिखी। वहीं, प्रड्यूसर बाबूभाई के परिवार से जुड़े एक करीबी ने बताया कि ‘उनका पार्थिव शरीर शाम 4 बजे निवास 902, ब्रीजी हाइट्स, शेर्ली राजन रोड, रिजवी लॉ कॉलेज के बगल, बांद्रा पश्चिम से निकला और नमाज के बावहींद सांताक्रूज कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को कितना जानती हैं Gauri Khan? Karan Johar के चैट शो में हुआ था खुलासा

Babubhai Latiwala ने इन फिल्मों में किया काम

अगर, फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला (Babubhai Latiwala Passes Away) द्वारा किए गए काम के बारे में बात की जाए तो, बाबूभाई ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वीरगति’ को प्रड्यूस किया था, जिसमें उनके साथ पूजा डडवाल और फरीदा जलाल भी नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म राइटर के तौर पर बाबूभाई ने चंकी पांडे और मोनिका बेदी की फिल्म ‘तिरछी टोपीवाले’ की कहानी लिखी थी, जिसमें उनके अलावा इंदर कुमार, आलोक नाथ और कादर खान जैसे सितारों नजर आए थे।

---विज्ञापन---

बाबूभाई लतीवाला ने निधन से सदमे में पूरा परिवार

फिल्म प्रड्यूसर के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘बाबूभाई काफी समय से ऑकलैंड में बस गए थे, लेकिन कुछ दिनों से वो भारत में थ, जिसके बाद हमें बताया गया है कि दो दिन पहले उनको दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कल रात अंतिम सांस ली। उनका परिवार गहरे दुख में है’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 21, 2023 01:00 PM
संबंधित खबरें