---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan को कितना जानती हैं Gauri Khan? Karan Johar के चैट शो में हुआ था खुलासा

Gauri Khan On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बी-टाउन की सबसे फेमस और लवेबल जोड़ी मानी जाती हैं, लेकिन अपने पति शाहरुख के बारे में गौरी कितना जानती हैं। चलिए जानते हैं?  

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 21, 2023 12:50
Share :
Gauri Khan On Shah Rukh Khan In Koffee With Karan
Gauri Khan On Shah Rukh Khan In Koffee With Karan

Gauri Khan On Shah Rukh Khan In Koffee With Karan: फैंस काफी समय से फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के मोस्ट अवेटेड चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इसी महीने 26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर आने वाला है। इसी बीच उनके इस चैट शो के पहले सीजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) नजर आ रही हैं।

इसी बीच करण जौहर किंग खान को लेकर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से कई सवाल पूछते हैं, जिसमें कुछ सवालों के जवाब गौरी सही देती हैं, तो कुछ सवालों के जवाब गलत भी होते हैं। चलिए जानते हैं कितने सवालों के गौरी सही जवाब देती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब Karan Johar ने हवाई जहाज में की थी सेक्स करने की कोशिश, पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा…

SRK को लेकर Karan Johar ने गौरी से पूछे सवाल 

करण जौहर (Karan Johar) के चेट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। ये पहला मौका था जब गौरी खान पहली बार शो में नजर आई थीं। इसी दौरान करण जौहर, गौरी से शाहरुख खान की कुछ पसंदीदा चीजों के बारे में पूछते हैं, जिनके गौरी जवाब देती हैं। करण, गौरी से सबसे पहला सवाल पूछते हैं ‘शाहरुख खान का पसंदीदा खाना क्या है’, जिसके जवाब में गौरी बताती हैं ‘तंदूरी चिकन’, जो सही जवाब होता है। इसके बाद करण पूछते हैं ‘उनके पसंदीदा परफॉर्मर कौन हैं?’, जिसके जवाब में गौरी बताती हैं ‘कभी हां कभी ना’, जो सही एक बार फिर सही जवाब होता है।

---विज्ञापन---

इतने सवालों के Gauri Khan ने दिए सही जवाब

इसके बाद करण अगला सवाल करते हैं ‘उनका पसंदीदा रंग कौन सा है?’, जिसके जवाब में गौरी बताती हैं ‘ब्लैक’, जो एकदम सही होता है। इसके बाद करण पूछते हैं ‘उनका पसंदीदा को-स्टार कौन है?’ इस सवाल के जवाब में गौरी ‘काजोल’ (Kajol) का नाम लिया, लेकिन शाहरुख ‘जॉनी लीवर’ (Johnny Lever) का नाम लेते हैं। इसके बाद करण गौरी से पूछते हैं ‘वो किस चीज से ऑब्सेस्ड हैं?’, जिसके जवाब में गौरी बताती हैं ‘अपने बेटे से’, लेकिन शाहरुख ‘कंप्यूटर’ बताते हैं। इसके बाद करण पूछते हैं ‘जब आप दोनों में लड़ाई होती है तो कौन जीतता है?’ इसके जवाब में गौरी कहती हैं कि ‘शाहरुख’, जो सही जवाब होता है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 21, 2023 12:04 PM
संबंधित खबरें