Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते दिन फिर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। 14 अप्रैल को मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। यही नहीं उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस मामले में वर्ली पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से एक 26 साल के लड़के को हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ के बाद नोटिस मिलने पर पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ लड़के की फैमिली का कहना है कि उसकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है।
मयंक पांड्या के रूप में की गई पहचान
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ली पुलिस ने वडोदरा से 26 साल के लड़के को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान मयंक पांड्या के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मयंक पांड्या ने मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए सलमान खान को जान से मारने का मैसेज भेजा था। हालांकि इस मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं था लेकिन कथित तौर पर मैसेज में लिखा गया लहजा सलमान को मिली पिछली धमकियों की तरह ही था।
Mumbai Police say, “Worli Traffic Control Room’s WhatsApp number received a threat message for actor Salman Khan wherein it was threatened that the actor would be killed at his home and an explosion would be executed in his vehicle. Worli Police have registered an FIR against…
— ANI (@ANI) April 14, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएंगे Gaurav Khanna? रूमर्स पर दिया रिएक्शन
नंबर ट्रेस करते हुए मिली जानकारी
वर्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) और 351(3) के तहत FIR दर्ज की थी। डीसीपी जोन 3 दत्तात्रेय कांबले ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मैसेज भेजने के लिए यूज किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जिससे लोकेशन गुजरात के वडोदरा का निकला। पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि नोटिस मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। उधर, मयंक के परिवार वालों का दावा है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सलमान खान ने शेयर की पोस्ट
उधर, धमकी मिलने के बीच सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वह जिम आउटफिट पहने जिम कर रहे हैं। फोटो में सलमान काफी चिल नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘प्रेरणा के लिए धन्यवाद।’