टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा. इस दौरान एक्टर ने कंटेस्टेंट्स से बात तो कि लेकिन खुद पर लगे आरोपों के साथ ही सिंगर अरिजीत सिंह के साथ रिश्ते और अभिनव कश्यप पर निशाना भी साधा. कुछ महीने पहले ही सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज किया गया था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी, जिसका ठीकरा सलमान पर फोड़ा गया था. वहीं, डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने उन्हें लेकर कहा था कि वह सेट पर लेट आते थे. साथ ही ये भी कहा था कि जान से मारने की धमकी की वजह से वह ज्यादातर घर में शूट करते थे. इसलिए ज्यादातर वीएफएक्स पर काम हुआ.
ऐसे में अब रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने पहली बार डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के स्टेटमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. इस शो से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है. इसमें वह कहते दिख रहे हैं, 'लोग कहते हैं कि सिकंदर मेरी वजह से…हुई, लेकिन मैं ये नहीं मानता. उसका प्लॉट अच्छा था लेकिन क्या है ना कि मैं सेट पर रात को 9 बजे पहुंचता था तो उससे गड़बड़ हो गई.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: KBC 17: क्या आप जानते हैं ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल का जवाब? गलत आंसर देकर जीरो प्राइज मनी के साथ घर लौटा कंटेस्टेंट
---विज्ञापन---
सलमान खान ने डायरेक्टर पर कसा तंज
इतना ही नहीं, सलमान खान आगे कहते हैं, 'मेरी पसलियां टूटी थी तो हमारे जो डायरेक्टर साहब हैं तो उन्होंने भी ये कहा. लेकिन, उनकी एक पिक्चर अभी रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर सुबह 6 बजे आ जाता था.' इस पर रवि गुप्ता कहते हैं, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं आप किस ट्रैक पर हैं गलत वाले या सही पर?' इसके जवाब में एक्टर करते हैं, 'गलत वाले ट्रैक पर हूं.' इसके बाद वह खुलकर बात करते हुए कहते हैं, 'पहले तो सिकंदर थी ए आर मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला की. उसके बाद साजिद ने पहले कल्टी ली फिर मुरुगादॉस सीधा साउथ की फिल्में करने चले गए. उन्होंने एक पिक्चर रिलीज की, जो सिकंदर से बड़ी फिल्म Madharaasi थी. वो भी ब्लॉकबस्टर रही.' अब सलमान का यही स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुले तौर पर डायरेक्टर पर तंज कसते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘मुझे रूल्स बताने मत बैठो…’, जीरो प्राइज मनी के साथ शो से बाहर कंटेस्टेंट, ओवरकॉन्फिडेंट ले डूबा
मुरुगादॉस का दावा- सेट पर लेट आते थे सलमान खान
सलमान खान पर डायरेक्टर मुरुगादॉस ने आरोप लगाया था कि किसी स्टार्स के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता है. उन्होंने बताया था कि दिन के सीन वो रात में शूट करते थे क्योंकि सलमान रात 8 बजे तक सेट पर आते थे. डायरेक्टर कहते हैं कि वह सुबह से ही शूटिंग करने के आदी होते हैं लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था. मुरुगादॉस बताया था कि फिल्म की शूटिंग रात 9 बजे शुरू होती थी और इसी वजह से ये लगभग क्रोम पर शूट हुई. इसकी वजह से रोशनी डालकर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया. ताकि सीन को बेहतर किया जा सके.
यह भी पढ़ें: 26 साल बाद साथ दिखे बॉबी देओल-प्रीति जिंटा, तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने भी दिया पोज