TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Salman Khan के रियलिटी शो Bigg Boss 17 में धमाल मचाएंगी Sangita Ghosh! मेकर्स ने एक्ट्रेस को किया एप्रोच

Bigg Boss 17 Expected Contestant: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ टीवी पर लौटने वाला है। इस शो का ऑडियंस पल-पल इंतजार कर रही है। लागातर बिग बॉस 17 लो लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब तक न जाने कितने सेलिब्रिटीज का नाम इस सीजन के […]

Image Credit : Instagram
Bigg Boss 17 Expected Contestant: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ टीवी पर लौटने वाला है। इस शो का ऑडियंस पल-पल इंतजार कर रही है। लागातर बिग बॉस 17 लो लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब तक न जाने कितने सेलिब्रिटीज का नाम इस सीजन के लिए सामने आ चुका है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने किसी का भी नाम ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया। ऐसे में फैंस के बीच बॉस सीजन 17 का बज्ज बना हुआ है। अब शो में शामिल हो सकती एक और हसीना का नाम सामने आया है। यह भी पढ़ें: कितने में हुई Prabhas की Salaar के OTT Rights की डील? इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म

मेकर्स ने किया अप्रोच

टीवी के इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो में अब 'दिव्य दृष्टि' की एक मशहूर एक्ट्रेस के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस 17 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। बता दें, ये नाम है टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस संगीता घोष। अब हो सकता है कि संगीता घोष भी इस शो का हिस्सा बनें। दरअसल, ऐसी रूमर्स हैं कि शो के मेकर्स ने संगीता घोष को अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के शो के लिए हामी भरने की खबर सामने नहीं आई है। [caption id="attachment_326246" align="alignnone" ] Image Credit : Instagram[/caption]

संगीता ने एक्सेप्ट किया बिग बॉस का ऑफर?

संगीता अभी फिलहाल इस ऑफर के बारे में सोच रही हैं। उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन हो सकता है कि वो इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए अपना मन बना लें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो संगीता बिग बॉस में अपनी एक अलग पर्सनालिटी दिखाती नजर आएंगी। आपको बता दें, अभी तक बिग बॉस सीजन 17 के ऑनएयर होने की डेट सामने नहीं आई है। मेकर्स ने इस शो को लेकर अभी तक कुछ भी अनाउंस नहीं किया है।

इन शो में भी दिखा संगीता का जलवा

शो को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। हालांकि, ये जरूर कहा जा रहा है कि इस बार शो की थीम सेलिब्रिटी कपल्स वर्सेस सिंगल होगी। वहीं, बात अगर संगीता घोष के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने टीवी शो 'देस में निकला होगा चांद' से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। इसके अलावा वो 'चांद', 'भ्रम' और 'दिव्य दृष्टि' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। अब उनके बिग बॉस सीजन 17 में शामिल होने की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---