Sikandar Review: (𝐍𝐚𝐯𝐢𝐧 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐝𝐰𝐚𝐣) बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान की जब भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो उन्हें एक जश्न की तरह मनाया जाता है। हर साल ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म आना एक लाजमी सी बात हो गई थी, लेकिन साल 2023 में आई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद पूरे 2 साल तक उनकी फिल्म ईद पर नहीं आई। इसी वजह से ये साल भाईजान और उनके फैन्स के लिए बेहद खास है क्योंकि आज यानी की ईद के मौके पर रिलीज हो गई है भाईजान की ईदी यानी उनकी अगली फिल्म सिकंदर। आखिर कैसी है ए.आर. मुरुगादॉस और सलमान खान की फिल्म, ये जानने के लिए पढ़िए News24 का रिव्यू।
कहानी
कहानी की शुरुवात गुजरात के राजकोट से होती है, जहां संजय राजकोट ( सलमान खान ) और उसकी बीवी साईश्री राजकोट अपने यहां के गरीबों की सहायता करते हैं। एक सफर के दौरान संजय फ्लाइट पर एक औरत की इज्जत अर्जुन प्रधान ( प्रतीक बब्बर ) से बचाता है, जिसके बाद अर्जुन के पिता और गुजरात के मिनिस्टर राकेश प्रधान ( सत्यराज ) अपने बेटे के हुए अपमान का बदला संजय से लेना चाहता है।
संजय के माइन्स ( खदान) में राकेश प्रधान बॉम ब्लास्ट करवाता है जिसमे संजय की बीवी साईश्री की जान चली जाती है। मरने से पहले साईश्री अपना ऑर्गन डोनेट कर करने का डिसिशन ले चुकी होती है इसलिए उसके आंख, लिवर और दिल मुंबई के तीन अलग अलग लोगों को डोनेट कर दिए जाते हैं। संजय उनसे मिलने मुंबई आता है और उधर मिनिस्टर राकेश प्रधान का बेटा अर्जुन अपनी बेइज्जती का बदला लेने के चक्कर में अपने ही हाथों मारा जाता है। मिनिस्टर राकेश प्रधान को लगता है की इसमें भी संजय का हाथ है इसलिए वो उन तीन लोगो को पीछे पड़ जाता है जिनके पास साईश्री के ऑर्गन्स होते हैं। तो क्या मिनिस्टर प्रधान से संजय उन तीनो को बचा पायेगा ? ये जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
डायरेक्शन, राइटिंग और म्यूजिक
अक्षय कुमार की हॉलिडे और आमिर खान की गजनी के बाद ए.आर. मुरुगादॉस ने एक बार फिर हिंदी फिल्म की कमान थामी है। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। लेखन के मामले में कहानी थोड़ी फीकी लगी पर डायरेक्शन कमाल का रहा। फ़िल्म के एक्शन सीक्वेंस भी अच्छे हैं।
हां पर फिल्म के कई सीन में जबरन डायलॉग डिलीवरी है जिसकी उतनी जरूरत नहीं है। फिल्म के डायलॉग्स रजत अरोड़ा, हुसैन और अब्बास दलाल ने लिखे है जो ठीक-ठाक है। हां फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में संतोष नारायणन थोड़े ढीले पड़ गए। जब जब फाइट सीक्वेंस आया तब तब बैकग्राउंड में जो गाने बजे वो बहुत ही बोरिंग लगे। फिल्म्स के गानों में “सिकंदर नाचे नाचे” को को छोड़ कोई गाना याद नहीं रह पाया जिसका पूरा क्रेडिट म्यूजिक कंपोजर प्रीतम को जाता है।
एक्टिंग
साल 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 के बाद सलमान खान पूरे 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। भाईजान के चाहने वाले सिंघम अगेन और बेबी जॉन में बतौर कैमियो करने के बाद अब फुल फ्लेज्ड बड़े पर्दे पर एंजॉय कर सकते हैं। एक्टिंग के मामले में सलमान खान पर कोई सवाल नहीं वही रश्मिका ने महारानी साईश्री राजकोट की भूमिका को ठीक-ठाक निभाया है। फिल्म में रश्मिका ज्यादा नहीं है तो ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकते।
वही सलमान खान के किरदार का मैनेजर अमर बने शरमन जोशी ने भी अच्छा काम किया है। हैरानी हुई शरमन को इस किरदार में देखकर। सत्यराज जब जब पर्दे पर आए छा गए। वही जतीन सारना की एक्टिंग भी सराहनीय है। फ़िल्म में संजय कपूर, काजल अग्रवाल, विशाल वशिष्ठ, अंजनी धवन और नवाब शाह के केमियोज़ हैं।
फाइनल वर्डिक
ईद के मौके पर सलमान की फिल्म सिकंदर किसी ईदी से कम नहीं है। एक्शन, रोमांस और डांस का तड़का आपको पसंद है तो ये फिल्म देखी जा सकती है। सिकंदर को मिलते हैं 3 स्टार्स।
यह भी पढ़ें: Sikandar देखते हुए फैंस ने भाईजान की एंट्री पर बजाईं सीटियां, तो कहीं हॉल में जमकर नाचे लोग