---विज्ञापन---

‘कल इंडिया जीत जाएगा और…’ Tiger 3 के बॉक्स ऑफिस पर क्या बोल गए Salman Khan

Salman Khan On Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' इन दिनों थिएटर्स में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 18, 2023 19:52
Share :
Salman Khan On Tiger 3
Salman Khan On Tiger 3

Salman Khan On Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ इन दिनों थिएटर्स में हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर पहले से ही क्रेज था, लेकिन अब ICC विश्व कप (ICC World Cup) का असर फिल्म की कमाई पर साफ देखा जा सकता है।

इस बीच अब सलमान ने दर्शकों से फिल्म को लेकर कहा कि इंडिया अब (वर्ल्ड कप) जीत जाएगी और उसके बाद आप सब वापस थिएटर में। आइए जानते हैं कि सलमान ने क्या-क्या कहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कभी The White Tiger तो कभी Dream Girl का लिया सहारा, फिर भी पाई-पाई को मोहताज Priyanka Chopra की फिल्म का ये एक्टर

Salman Khan ने दर्शकों से की खास अपील

दरअसल, हाल ही में अभिनेता सलमान खान मुंबई में आयोजित ‘टाइगर 3’ की सक्सेस मीट में अपने फैंस से मिले, जहां पर उन्होंने डांस भी किया। इस दौरान सलमान ने रविवार को होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप फाइनल को भी संबोधित किया। सलमान ने कहा कि हर गेम इंडिया जीती है और उस दौरन हम आए (टाइगर 3 को लेके) तो जो हमारे कलेक्शन हैं वो बहुत अच्छे हैं।

आप सब वापस थिएटर में… सलमान खान

इंडिया अब (वर्ल्ड कप) जीत जाएगी और उसके बाद आप सब वापस थिएटर में (भारत ने अब तक सभी मैच जीते हैं और मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान हमारी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। अब भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और आप सभी थिएटर में लौटेंगे) उसके बाद)। कुल मिलाकर सलमान खान ने भारत के विश्व कप जीतने की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के लिए मैच के बाद सिनेमाघरों में लौटने के लिए दर्शकों का स्वागत किया है।

‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट

बता दें कि सलमान की इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन अब इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि फिल्म के लिए फैंस में पहले से ही बज बना हुआ था। बताते चलें कि इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, आशुतोष राणा और एडवर्ड सोनेनब्लिक ने अहम रोल प्ले किया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 18, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें