TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Somy Ali को पता है Salman Khan की शादी टूटने का राज! बोलीं ‘Sangeeta Bijlani ने हमे…’

Salman Khan Ex Girlfriend Somy Ali Shocking Revelation: बॉलीवुड के दबंग खान आज तक कुंवारे हैं और इसके पीछे कई कारण हैं। एक बार तो सलमान खान (Salman Khan) की शादी होते-होते रह गई थी। वहीं, अब उनकी शादी टूटने के पीछे क्या कारण था सालों बाद इस राज से भी पर्दा उठ गया है। […]

Image Credit: Google
Salman Khan Ex Girlfriend Somy Ali Shocking Revelation: बॉलीवुड के दबंग खान आज तक कुंवारे हैं और इसके पीछे कई कारण हैं। एक बार तो सलमान खान (Salman Khan) की शादी होते-होते रह गई थी। वहीं, अब उनकी शादी टूटने के पीछे क्या कारण था सालों बाद इस राज से भी पर्दा उठ गया है। अब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने अतीत के कई ऐसे पन्ने खोले हैं जो अबतक किसी ने पढ़े नहीं हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान के कई ऐसे सीक्रेट रिवील किए है जिन्हें सुनकर आपको भी जोरदार झटका लगेगा। एक्टर की शादी टूटने की वजह भी इन्हीं में से एक है। यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने समंदर किनारे खरीदा नया घर, इसकी कीमत में आ जाएंगे आपके कईं आलिशान बंगले

सोमी की वजह से टूटी सलमान की शादी?

बता दें, सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) की शादी कार्ड छपने के बाद भी होते-होते रह गई थी। अब इस पर सोमी अली ने खुलासा करते हुए कहा है, "सलमान और संगीता की शादी होने वाली थी। कार्ड छप गए थे और संगीता ने हमे रंगे हाथों पकड़ लिया मेरे अपार्टमेंट में। तो जो मैंने संगीता के साथ किया बाद में वहीं मेरे साथ हुआ तो इसे कहते हैं कर्मा।"

सलमान उठाते थे गर्लफ्रेंड पर हाथ!

इसके अलावा सोमी ने ये भी खुलासा किया कि सलमान उन्हें पीटते थे और कहते थे कि मैं सिर्फ तुम्हें क्यों मारता हूं, पडोसी को क्यों नहीं मारता? क्योंकि मैं तुम्हारी चिंता करता हूं। एक्ट्रेस बोलीं मैं इतनी बेवकूफ थी कि जर्नलिस्ट को मैंने ये कोट दे दिया कि 'वो मुझे मारते हैं क्योंकि वो मेरी केयर करते हैं।' बता दें, एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने बीइंग ह्यूमन का कांसेप्ट चोरी करने का आरोप भी सलमान खान पर लगाया था।

सलमान ने फोड़ी सोमी के सिर पर बोतल

साथ ही सोमी ने सिर पर बोतल फोड़ने वाली घटना का भी जिक्र किया है। सोमी ने वीडियो में कहा, "सलमान ने पूछा तुम क्या पी रही हो तो मैंने कहा कोल्डड्रिंक। मगर उस कोल्डड्रिंक में रम थी तो उन्होंने जब रम टेस्ट की तो उन्होंने पूरा गिलास मेरे सिर पर उड़ेल दिया और मेरे पूरे कपड़े और बाल गीले हो गए। बोतल-वोतल कोई नहीं तोड़ी थी।" हालांकि, उन्होंने बाद में सलमान खान की तारीफें भी की हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.