TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘जाओ भाड़ में जाओ’, घरवालों पर भड़के Salman Khan; आज होगा Bigg Boss में तांडव

Salman Khan Angry On Bigg Boss Contestants: सलमान खान आज बिग बॉस कंटेस्टेंट्स पर अपनी भड़ास निकालने वाले हैं। वो काफी गुस्से में नजर आएंगे और सभी को फटकार लागएंगे। नए प्रोमो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

Image Credit: Instagram
Salman Khan Angry On Bigg Boss Contestants: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आज सलमान खान (Salman Khan) घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। वैसे तो फेस्टिव सीजन चल रहा है और सब यही उम्मीद कर रहे थे कि आज सलमान का अच्छा और मस्ती-मजाक वाला मूड देखने को मिलेगा। हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक भाईजान आज बेहद खराब मूड में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन उन्हें गुस्सा दिलाने वाला कौन है और वो यूं क्यों भड़के हैं ये भी जान लेते हैं। यह भी पढ़ें: Dream Husband हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, Virat Kohli की तरह नहीं हिचकिचाते पत्नी पर लुटाने से प्यार

सामने आया बिग बॉस का नया वीडियो

सामने आए इस नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं। समझिएगा... इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं किसी चीज़ की सफाई देता नहीं हूं... और मुझे कोई शौक नहीं है कि यहां आऊं, ज्ञान दूं, समझाऊं। मैंने आपको पैदा नहीं किया आप मेरे बच्चे नहीं हो। आपकी बदतमीजियों में मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है। जाओ भाड़ में जाओ।' अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सलमान को किसने दिलाया गुस्सा?

बता दें, ये देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे सलमान बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) की बात से नाराज़ हैं। दरअसल, हाल ही में अनुराग ने बिग बॉस से कॉन्फेशन रूम में जाकर सलमान खान की कंप्लेंट की थी। अनुराग का आरोप था कि सलमान अक्सर उनका मजाक बनाते हैं और उनकी Bro सेना पर भी निशाना साधते हैं। ऐसे में बिग बॉस भी भड़क उठे थे और उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि सलमान को इस बारे में बता देंगे कि वो आपसे इस बारे में बात न करें। लेकिन इसका बाद उनका क्या रिएक्शन होगा और वो क्या कहेंगे इसका उनसे कोई लेना-देना नहीं होगा।

फैंस का रिएक्शन

लगता है अब सलमान का ये रिएक्शन इसी वजह से आया है। लेकिन अब उनको भड़का हुआ देख सभी कंटेस्टेंट्स डर गए हैं। साथ ही फैंस भी हैरान रह गए हैं। इस वीडियो पर अब लोग जमकर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में एक यूज़र ने अब कमेंट करते हुए लिखा है, 'सही बोला सलमान खान ने।' एक ने कहा, 'बेस्ट रिस्पांस।' एक फैंस ने कहा, 'बहुत सही किया कुछ लोगों को उनकी औकात दिखाना जरूरी है कुछ ज्यादा ही बेवकूफी करते हैं।' अब फैंस को सलमान का ये रिएक्शन काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में आज रात ये एपिसोड देखने के लिए सभी लोग काफी एक्साइटेड हैं।


Topics:

---विज्ञापन---